ETV Bharat / state

Nagrota Assembly Seat Result: नगरोटा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी आरएस बाली विजयी - नगरोटा सीट से बीजेपी प्रत्याशी

हिमाचल प्रदेश की सभी 68 सीटों पर मतगणना संपन्न हो गया है. वहीं, नगरोटा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी आरएस बाली ने जीत हासिल कर ली है. नगरोटा सीट पर कांग्रेस के आरएस बाली 40,686 वोट मिले. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी अरुण कूका को 25,206 वोट मिले हैं. (RS Bali VS Arun Kumar) (nagrota assembly seat result)

nagrota assembly seat result
नगरोटा सीट पर मतगणना
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 11:38 AM IST

Updated : Dec 8, 2022, 12:47 PM IST

नगरोटा: कांगड़ा जिले में नगरोटा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी आरएस बाली ने जीत हासिल कर ली है. नगरोटा सीट पर कांग्रेस के आरएस बाली 40,686 वोट मिले. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी अरुण कूका को 25,206 वोट मिले हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी ऊमा कांत तीसरे नंबर पर रहे. आरएस बाली को पहले राउंड में 4184, दूसरे में 4,208, तीसरे में 4,676, चौथे में 4,207, 5वें में 4,429, छठे में 3,773, सातवें में 3,821, आठवें में 3,173, 9वें राउंड में 3,351, 10वें राउंड में 3,039, और 11वें राउंड में 1,825 मत मिले. इन्हें कुल 40,686 वोट मिले हैं. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी सोहन लाल को कुल 20,588 वोट मिले हैं. (RS Bali VS Arun Kumar) (nagrota assembly seat result)

नगरोटा सीट कुल 4 प्रत्याशी: नगरोटा से कुल चार प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे थे. बीजेपी ने अरुण कुमार मेहरा (कूका) (BJP Arun Kumar Mehra Kuka) को एक बार फ‍िर चुनावी मैदान में उतारा था. उनके सामने चुनौती के रूप में कांग्रेस प्रत्याशी रघुबीर स‍िंह बाली (Congress Raghubir Singh Bali) चुनावी मैदान मेंं थे. इस सीट पर 1998 से 2012 तक के चारों चुनावों में भाजपा को मात देकर जीत का परचम जीएस बाली लहरा चुके हैं. वहीं आम आदमी पार्टी से उमाकांत और आजाद उम्मीदवार के तौर पर सिकंदर कुमार चुनावी मैदान में थे.

कांग्रेस प्रत्याशी आरएस बाली: राजनीतिक परिवार से संबंध रखने वाले आरएस बाली बचपन से ही अपने पिता जीएस बाली से राजनीति की गोटियों को फिट करने का हुनर सीखते आए हैं. हालांकि इससे पहले आरएस बाली ने कोई भी चुनाव नहीं लड़ा है. जीएस बाली की नगरोटा विधानसभा में अच्छी खासी पकड़ थी. इसी बदौलत आरएस बाली ने भी नगरोटा विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ने का निर्णय किया था.

कांग्रेस के प्रत्याशी आरएस बाली रईस उम्मीदवारों में से एक थे (Richest Congress Candidate RS Bali). चुनाव आयोग को नामांकन के समय दिए हलफनामे में आरएस बाली ने अपनी संपत्ति की जानकारी दी थी. बाली पास 13 करोड़ से ज्यादा की चल जबकि 75 करोड़ से ज्यादा की अचल संपत्ति है. आरएस बाली को लग्जरी गाड़ियों का भी शौक है.

2017 में अरुण कूका ने अपने गुरु जीएस बाली को किया था परास्त: 2017 के विधानसभा चुनावों में कुल 77.05 प्रतिशत मतदान हुआ था. इन चुनावो में जीएस बाली के शिष्य रहे अरुण कुमार कूका ने अपने ही गुरु को हरा कर जीत हासिल की थी. अरुण कुमार कूका ने जीएस बाली को 1 हजार के वोटों के मार्जिन से हराया था.अरुण कुमार ने 32,039 यानी 49.79% वोट हास‍िल क‍िए थे. जबक‍ि कांग्रेस के जीएस बाली ने दूसरे स्थान पर रहते हुए 31,039 यानी 48.23% वोट प्राप्‍त क‍िए थे. इस बार अरुण कुमार कूका का सामना अपने गुरु के बेटे आरएस बाली से थी. (Himachal Assembly Election Result 2022)

पहले कांग्रेस में थे कूका: अरुण कुमार कूका की कि जाए तो अरुण कूका पहले कांग्रेस पार्टी में हुआ करते थे. उस समय राजनीति के दांव पेंच अरुण ने अपने गुरु जीएस बाली से ही सीखे थे जिनका इस्तेमाल आज भी कूका बखूबी करते हैं. इन्ही दांव पेंच की बदौलत अरुण कूका ने वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों में अपने गुरु जीएस बाली को हरा कर जीत हासिल की थी. 58 साल के कूका के पास 2.28 करोड़ से ज्यादा की चल और अचल संपत्ति है. (HP Poll Result 2022)

ये भी पढ़ें: HP Election Result: CM जयराम ठाकुर ने तोड़ा वीरभद्र और धूमल का रिकॉर्ड, सराज सीट से शानदार जीत

नगरोटा: कांगड़ा जिले में नगरोटा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी आरएस बाली ने जीत हासिल कर ली है. नगरोटा सीट पर कांग्रेस के आरएस बाली 40,686 वोट मिले. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी अरुण कूका को 25,206 वोट मिले हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी ऊमा कांत तीसरे नंबर पर रहे. आरएस बाली को पहले राउंड में 4184, दूसरे में 4,208, तीसरे में 4,676, चौथे में 4,207, 5वें में 4,429, छठे में 3,773, सातवें में 3,821, आठवें में 3,173, 9वें राउंड में 3,351, 10वें राउंड में 3,039, और 11वें राउंड में 1,825 मत मिले. इन्हें कुल 40,686 वोट मिले हैं. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी सोहन लाल को कुल 20,588 वोट मिले हैं. (RS Bali VS Arun Kumar) (nagrota assembly seat result)

नगरोटा सीट कुल 4 प्रत्याशी: नगरोटा से कुल चार प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे थे. बीजेपी ने अरुण कुमार मेहरा (कूका) (BJP Arun Kumar Mehra Kuka) को एक बार फ‍िर चुनावी मैदान में उतारा था. उनके सामने चुनौती के रूप में कांग्रेस प्रत्याशी रघुबीर स‍िंह बाली (Congress Raghubir Singh Bali) चुनावी मैदान मेंं थे. इस सीट पर 1998 से 2012 तक के चारों चुनावों में भाजपा को मात देकर जीत का परचम जीएस बाली लहरा चुके हैं. वहीं आम आदमी पार्टी से उमाकांत और आजाद उम्मीदवार के तौर पर सिकंदर कुमार चुनावी मैदान में थे.

कांग्रेस प्रत्याशी आरएस बाली: राजनीतिक परिवार से संबंध रखने वाले आरएस बाली बचपन से ही अपने पिता जीएस बाली से राजनीति की गोटियों को फिट करने का हुनर सीखते आए हैं. हालांकि इससे पहले आरएस बाली ने कोई भी चुनाव नहीं लड़ा है. जीएस बाली की नगरोटा विधानसभा में अच्छी खासी पकड़ थी. इसी बदौलत आरएस बाली ने भी नगरोटा विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ने का निर्णय किया था.

कांग्रेस के प्रत्याशी आरएस बाली रईस उम्मीदवारों में से एक थे (Richest Congress Candidate RS Bali). चुनाव आयोग को नामांकन के समय दिए हलफनामे में आरएस बाली ने अपनी संपत्ति की जानकारी दी थी. बाली पास 13 करोड़ से ज्यादा की चल जबकि 75 करोड़ से ज्यादा की अचल संपत्ति है. आरएस बाली को लग्जरी गाड़ियों का भी शौक है.

2017 में अरुण कूका ने अपने गुरु जीएस बाली को किया था परास्त: 2017 के विधानसभा चुनावों में कुल 77.05 प्रतिशत मतदान हुआ था. इन चुनावो में जीएस बाली के शिष्य रहे अरुण कुमार कूका ने अपने ही गुरु को हरा कर जीत हासिल की थी. अरुण कुमार कूका ने जीएस बाली को 1 हजार के वोटों के मार्जिन से हराया था.अरुण कुमार ने 32,039 यानी 49.79% वोट हास‍िल क‍िए थे. जबक‍ि कांग्रेस के जीएस बाली ने दूसरे स्थान पर रहते हुए 31,039 यानी 48.23% वोट प्राप्‍त क‍िए थे. इस बार अरुण कुमार कूका का सामना अपने गुरु के बेटे आरएस बाली से थी. (Himachal Assembly Election Result 2022)

पहले कांग्रेस में थे कूका: अरुण कुमार कूका की कि जाए तो अरुण कूका पहले कांग्रेस पार्टी में हुआ करते थे. उस समय राजनीति के दांव पेंच अरुण ने अपने गुरु जीएस बाली से ही सीखे थे जिनका इस्तेमाल आज भी कूका बखूबी करते हैं. इन्ही दांव पेंच की बदौलत अरुण कूका ने वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों में अपने गुरु जीएस बाली को हरा कर जीत हासिल की थी. 58 साल के कूका के पास 2.28 करोड़ से ज्यादा की चल और अचल संपत्ति है. (HP Poll Result 2022)

ये भी पढ़ें: HP Election Result: CM जयराम ठाकुर ने तोड़ा वीरभद्र और धूमल का रिकॉर्ड, सराज सीट से शानदार जीत

Last Updated : Dec 8, 2022, 12:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.