ETV Bharat / state

पालतू जानवरों को खुला छोड़ने पर लगेगा जुर्माना, MC धर्मशाला करवाएगी पशुओं की टैगिंग

author img

By

Published : Sep 19, 2020, 5:33 PM IST

नगर निगम धर्मशाला की बैठक में फैसला लिया गया कि पालतू व आवारा पशुओं की टैगिंग करवाई जाएगी. इसके बाद यदि शहर में पालतू पशु घूमते दिखाई देते हैं, तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा. बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया, जिसके तहत शहर में जितने भी आवारा पशु घूम रहे हैं, उनकी पशु पालन विभाग से बात करके टैगिंग करवाई जाएगी.

mc dharamshala
mc dharamshala

धर्मशाला: नगर निगम धर्मशाला में आम बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में ज्यादातर पार्षदों ने ऑनलाइन मौजूदगी दर्ज करवाई. वहीं, कुछ पार्षदों ने नगर निगम कार्यालय में मौजूद रहकर इस बैठक में भाग लिया है.

नगर निगम धर्मशाला की बैठक में फैसला लिया गया कि पालतू व आवारा पशुओं की टैगिंग करवाई जाएगी. इसके बाद यदि शहर में पालतू पशु घूमते दिखाई देते हैं, तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा. बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया, जिसके तहत शहर में जितने भी आवारा पशु घूम रहे हैं, उनकी पशु पालन विभाग से बात करके टैगिंग करवाई जाएगी.

वीडियो.

यदि इसके बावजूद कोई पशु सड़क पर दिखाई देता तो टेगिंग से पशु की जानकारी एकत्रित की जाएगी. पहली बार पशु शहर में दिखाई देता है, तो उसे 500 रुपया जुर्माना किया जाएगा और दोबारा पशु शहर में दिखाई देता है तो जुर्माना डबल कर दिया जाएगा.

साथ ही शहर में तय स्थानों पर यदि कोई पोस्टर और बेनर होर्डिंग्स नहीं लगता है तो उस पर उचित करवाई की जाएगी. नगर निगम के तय स्थानों पर पोस्टर और होर्डिंग्स लगाए जाएंगे.

नगर निगम धर्मशाला के मेयर दवेंद्र जगी ने कहा कि नगर निगम की बैठक में पेंडिंग चल रहे कार्यों को लेकर भी चर्चा की गई, जिसके तहत उन तमाम कार्यों को जल्द से जल्द शुरू करने को कहा गया जो लंबे समय लटके पड़े हैं.

धर्मशाला: नगर निगम धर्मशाला में आम बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में ज्यादातर पार्षदों ने ऑनलाइन मौजूदगी दर्ज करवाई. वहीं, कुछ पार्षदों ने नगर निगम कार्यालय में मौजूद रहकर इस बैठक में भाग लिया है.

नगर निगम धर्मशाला की बैठक में फैसला लिया गया कि पालतू व आवारा पशुओं की टैगिंग करवाई जाएगी. इसके बाद यदि शहर में पालतू पशु घूमते दिखाई देते हैं, तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा. बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया, जिसके तहत शहर में जितने भी आवारा पशु घूम रहे हैं, उनकी पशु पालन विभाग से बात करके टैगिंग करवाई जाएगी.

वीडियो.

यदि इसके बावजूद कोई पशु सड़क पर दिखाई देता तो टेगिंग से पशु की जानकारी एकत्रित की जाएगी. पहली बार पशु शहर में दिखाई देता है, तो उसे 500 रुपया जुर्माना किया जाएगा और दोबारा पशु शहर में दिखाई देता है तो जुर्माना डबल कर दिया जाएगा.

साथ ही शहर में तय स्थानों पर यदि कोई पोस्टर और बेनर होर्डिंग्स नहीं लगता है तो उस पर उचित करवाई की जाएगी. नगर निगम के तय स्थानों पर पोस्टर और होर्डिंग्स लगाए जाएंगे.

नगर निगम धर्मशाला के मेयर दवेंद्र जगी ने कहा कि नगर निगम की बैठक में पेंडिंग चल रहे कार्यों को लेकर भी चर्चा की गई, जिसके तहत उन तमाम कार्यों को जल्द से जल्द शुरू करने को कहा गया जो लंबे समय लटके पड़े हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.