धर्मशाला: कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद किशन कपूर ने कहा कि जिला कांगड़ा सरकार बनाता है और इसी जिले के प्रति सरकारों का उदासीन रवैया रहा है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को सत्ता से बाहर होने पर ही जिला कांगड़ा की याद आती है. सोमवार को प्रेस वार्ता में किशन कपूर ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला पर लंबे समय से राजनीति होती आई है. जिसके चलते केंद्रीय विश्वविद्यालय अभी तक धरातल पर नहीं उतर पाया है.
सांसद किशन कपूर ने कहा कि राजनीतिक दलों के लचर रवैये के कारण केंद्रीय विश्वविद्यालय पर लगातार लोगों को भ्रमित किया जाता रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला को लेकर कई लोगों ने दुष्प्रचार भी किया. कुछ सामाजिक संस्थाएं भी यह भ्रम फैलाती रही कि अब धर्मशाला में केंद्रीय विश्वविद्यालय नहीं बन पाएगी.
सांसद किशन कपूर ने कहा कि जब उन्होंने इस बारे में संसद में सवाल पूछा तो जवाब दिया गया कि 24 हेक्टेयर गैर वन भूमि तो हस्तांतरित हुई है, लेकिन 65 हेक्टेयर भूमि नहीं दी गई है और न ही 65 हेक्टेयर भूमि बारे प्रदेश सरकार कोई दस्तावेज केंद्र के समक्ष प्रस्तुत कर पाई है. भाजपा सांसद किशन कपूर ने कहा कि 3 से 4 साल तक केंद्र सरकार को किसी प्रोजेक्ट की भूमि हेतू जवाब न देना दुर्भाग्यपूर्ण है. सांसद किशन कपूर ने कहा कि धर्मशाला में सेंट्रल यूनिवर्सिटी जल्द बननी चाहिए. कपूर ने बताया कि अब प्रदेश सरकार ने 20 मार्च को केंद्र सरकार को जवाब फाइल किया है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला में बनना चाहिए.
सांसद किशन कपूर ने कहा कि बतौर जनप्रतिनिधि वह लगातार केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर प्रयासरत रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब वे प्रदेश में मंत्री व विधायक थे, तो उन्होंने केंद्रीय विश्वविद्यालय के मामले को आगे बढ़ाया था, लेकिन उनके सांसद बनते ही यह मामला एक बार फिर से ठंडे बस्ते में चला गया. केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना धर्मशाला में ना होने को लेकर उन्होंने अफसरशाही को भी जमकर लताड़ लगाई. उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों ने केंद्रीय विश्वविद्यालय के मामले को लेकर लापरवाही बरती है उनके खिलाफ प्रदेश सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
सांसद किशन कपूर ने कांगड़ा जिले की उदासीनता को लेकर भी राजनीतिक दलों को जमकर कोसा, उन्होंने कहा कि कांगड़ा की दुर्गति के लिए विभिन्न राजनीतिक पार्टियां जिम्मेदार हैं. सांसद किशन कपूर ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय के मामले में प्रदेश कांग्रेस सरकार की गंभीरता को इसी बात से समझा जा सकता है कि विधानसभा सत्र के दौरान शिक्षा मंत्री ने केंद्रीय विश्वविद्यालय में जमीन के मामले को लेकर विधानसभा में हेक्टेयर की जगह बीघा बताया जा रहा था. उन्होंने कहा कि इसी बात से यह पता चलता है कि सरकार केंद्रीय विश्वविद्यालय को लेकर कितनी संवेदनशील है. उन्होंने इसे सरकार की संवेदनहीनता करार दिया.
धर्मशाला में केंद्रीय विश्वविद्यालय का निर्माण ना होने को लेकर भाजपा सांसद किशन कपूर ने पूर्व की भाजपा सरकार को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना ना हो पाने के लिए दोनों सरकारें बराबर की दोषी हैं. सांसद किशन कपूर ने प्रदेश कांग्रेस सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने कांगड़ा जिले को पर्यटन राजधानी बनाने की घोषणा की है, जिसका वह स्वागत करते हैं, लेकिन वे सरकार से पूछना चाहते हैं कि पर्यटन राजधानी कांगड़ा के लिए प्रदेश सरकार ने कितने बजट का प्रावधान किया है.
Read Also- Horoscope 11 April: कल इन राशियों का होगा मंगल, पैसा मिलेगा लेकिन सावधानी जरूरी