देहरा: विधानसभा क्षेत्र देहरा के विधायक होशियार सिंह ने एक टैंकर चालक पर उन्हें कुचलने की कोशिश करने का आरोप में मामला दर्ज करवाया है. वहीं, दूसरे पक्ष टैंकर चालक ने भी विधायक की गाड़ी में बैठे लोगों पर मारपीट करने और जाति सूचक शब्द बोलने का आरोप लगाकर क्रास एफआईआर दर्ज करवाई है.
पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के बाद मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक टैंकर चालक संजीत कुमार निवासी पाइसा ने शिरकत दी है कि वह सुनहेत से टैंकर की सर्विस करवा कर घर पाइसा लौट रहा था. परमार पेट्रोल पंप के आगे वर्षा शालिका के पास एक सफेद रंग की फॉरचूनर गाड़ी विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही थी, लेकिन उनकी गाड़ी सड़क से उतर गई.
गाड़ी सहित कुचलने की कोशिश की गई: विधायक होशियार सिंह
जिसके बाद विधायक की गाड़ी ने पीछे मुड़कर टैंकर रुकवाया और उसे टैंकर से नीचे उतार कर गाड़ी में बैठे लोगों ने मारपीट की और जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल किया. वहीं, विधायक होशियार सिंह ने शिकायत दी है कि आरोपी ट्रक चालक ने तेज गति से टैंकर लेकर चल रहा था और उसने उन्हें गाड़ी सहित कुचलने की कोशिश की, लेकिन उनके चालक ने मुस्तैदी दिखाते हुए उन्हें मरने से बचाया.
डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर क्रास मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि टैंकर चालक का मेडिकल करवा दिया है.