धर्मशालाः पंजाब की कांग्रेस प्रभारी एवं जिला चंबा के डलहौजी की विधायक आशा कुमारी धर्मशाला में लोक लेखा समिति की बैठक में हिस्सा लेने पहुंची. आशा कुमारी से जब पत्रकारों ने अनुच्छेद 370 पर सवाल पूछा तो वो इस सवाल से बचती नजर आई.
बैठक के बाद आशा कुमारी दिल्ली रवाना होने के लिए सभागार से बाहर आई तो तब पत्रकारों ने उनसे बात करनी चाही, हालांकि आशा कुमारी ने पत्रकारों को देखकर पहले यह कहा कि मैं भाग नहीं रही हूं, बल्कि मुझे दिल्ली जाना है, इसलिए जल्दी में हूं.
इसी बीच जब पत्रकारों ने अनुच्छेद 370 को हटाने पर सवाल पूछा तो आशा कुमारी ने इससे कन्नी काटते हुए कहा कि आईएम सॉरी, मैं मीटिंग के लिए आई थी. इसके बाद आशा कुमारी दिल्ली के लिए रवाना हो गई.