धर्मशाला: मेले मनोरंजन का साधन होने के साथ साथ हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक भी हैं. मेलों के आयोजनों से लोगों में प्यार, सद्भावना, पारस्परिक सहयोग की भावना उत्पन्न होती है. यह विचार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने गत सायं शाहपुर पंचायत के अन्तर्गत सिहोलपुरी में एक दिवसीय छिंज मेले के समापन अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये. उन्होंने कहा कि प्रत्येक परम्परा के साथ हमारा समृद्ध इतिहास जुड़ा है. मेलों में जहां पर मनोरंजन होता है वहीं पर आपसी भाईचारा भी बढ़ता है.
इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को महा शिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्योहार प्रदेश वासियों के जीवन में सुख, शान्ति और समृद्धि लाएगा और आपसी प्रेम व भाईचारे के रिश्ते को मजबूत करने में सहायक सिद्ध होगा.
शिवरात्रि कार्यक्रम में लिया भाग
सरवीण चौधरी ने मेला कमेटी को मेले के सफल आयोजन पर बधाई दी और कमेटी को 21 हजार रुपये व कमेंटेटर राजू को 1100 रुपये देने की घोषणा की. सिहोलपुरी छिंज मेले में पहुंचने पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री का मेला कमेटी के सभी सदस्यों व स्थानीय लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया. इससे पूर्व सामाजिक न्याय मंत्री ने शाहपुर विधानसभा के अंतर्गत नेरटी व नोशहरा में शिवरात्रि के पावन अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत कर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया. उन्होंने बागड़ू (42 मील) में भी शिवरात्रि पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और स्थानीय लोगों की मांग पर कार्यक्रम स्थल पर आमजन को बैठने के लिए सीमेंट के बेंच लगवाने के घोषणा की.
छिंज मेले की मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय मंत्री सरवीण चौधरी ने कमेटी की और से बड़ी माली के विजेता गुरदासपुर के सुक्खू बविहारी को 11 हजार व उपविजेता जोल के राजू को 9 हजार व छोटी माली के विजेता पठानकोट के प्रवीण को 5 हजार व उपविजेता दुरगेला के रिंकू को 4 हजार रुपये की धनराशि प्रदान कर सम्मानित किया.