ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, मायका पक्ष ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप - हिमाचल न्यूज

ज्वाली के तहत कुठेहड़ में बीते गुरुवार को एक और विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. मायका पक्ष ने ससुराल पक्ष पर उनकी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Nov 22, 2019, 7:35 PM IST

कांगड़ा: पुलिस थाना ज्वाली के तहत कुठेहड़ में बीते गुरुवार को एक और विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. मायका पक्ष ने ससुराल पक्ष पर उनकी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है.

मायका पक्ष ने पुलिस में शिकायत दी है कि उनकी बेटी उषा देवी की शादी साल 2013 में अर्जुन सिंह नाम के व्यक्ति से हुई थी. उन्होंने कहा कि शादी के कुछ समय बाद ससुराल पक्ष ने उनकी बेटी को मानसिक तौर पर तंग करना शुरू कर दिया.

मायका पक्ष का आरोप है कि गुरुवार रात को उषा देवी की उसके पति, ससुर और सास ने मिलकर हत्या कर दी. आरोप है कि उषा का पति शराब पीकर अक्सर अपनी पत्नी की पिटाई करता था. ऐसे में कई बार दोनों के बीच समझौता भी करवाया गया पर कभी भी पति के रवैये में सुधार नहीं आया.

ओंकार सिंह, DSP ज्वाली.

मृतका की मां ने बताया कि गुरुवार शाम को उषा देवी से उसकी फोन पर बात हुई थी. उसने फोन पर बताया कि उसके पति ने शराब पी रखी है और उसे कमरे में बंद कर रखा है, जिसके बाद थोड़ी देर बाद उषा देवी का शव कमरे में लटका हुआ मिला.

पुलिस जांच में पाया गया कि मृतका के शरीर पर कोई भी निशान नहीं पाया गया. एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन और डीएसपी जवाली ओंकार सिंह ने शुक्रवार को घटनास्थल का जायजा लिया. इसी के साथ धर्मशाला से फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाने के लिए पहुंची.

डीएसपी ज्वाली ओंकार सिंह ने कहा कि पुलिस को ग्राम प्रधान ने सूचना दी थी कि उषा देवी ने फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली है. उन्होंने कहा कि जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो पाया कि मृतका के गले में कोई भी निशान नहीं था. डीएसपी ने कहा कि मायका पक्ष की शिकायत पर तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

कांगड़ा: पुलिस थाना ज्वाली के तहत कुठेहड़ में बीते गुरुवार को एक और विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. मायका पक्ष ने ससुराल पक्ष पर उनकी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है.

मायका पक्ष ने पुलिस में शिकायत दी है कि उनकी बेटी उषा देवी की शादी साल 2013 में अर्जुन सिंह नाम के व्यक्ति से हुई थी. उन्होंने कहा कि शादी के कुछ समय बाद ससुराल पक्ष ने उनकी बेटी को मानसिक तौर पर तंग करना शुरू कर दिया.

मायका पक्ष का आरोप है कि गुरुवार रात को उषा देवी की उसके पति, ससुर और सास ने मिलकर हत्या कर दी. आरोप है कि उषा का पति शराब पीकर अक्सर अपनी पत्नी की पिटाई करता था. ऐसे में कई बार दोनों के बीच समझौता भी करवाया गया पर कभी भी पति के रवैये में सुधार नहीं आया.

ओंकार सिंह, DSP ज्वाली.

मृतका की मां ने बताया कि गुरुवार शाम को उषा देवी से उसकी फोन पर बात हुई थी. उसने फोन पर बताया कि उसके पति ने शराब पी रखी है और उसे कमरे में बंद कर रखा है, जिसके बाद थोड़ी देर बाद उषा देवी का शव कमरे में लटका हुआ मिला.

पुलिस जांच में पाया गया कि मृतका के शरीर पर कोई भी निशान नहीं पाया गया. एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन और डीएसपी जवाली ओंकार सिंह ने शुक्रवार को घटनास्थल का जायजा लिया. इसी के साथ धर्मशाला से फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाने के लिए पहुंची.

डीएसपी ज्वाली ओंकार सिंह ने कहा कि पुलिस को ग्राम प्रधान ने सूचना दी थी कि उषा देवी ने फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली है. उन्होंने कहा कि जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो पाया कि मृतका के गले में कोई भी निशान नहीं था. डीएसपी ने कहा कि मायका पक्ष की शिकायत पर तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Intro:
पुलिस थाना जवाली के तहत कुठेहड़ में गुरुवार रात एक और विवाहिता के मर्डर का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी अनुसार गुड्डी देवी पत्नी प्रताप चंद निवासी डडोला ने पुलिस थाना जवाली में शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी बेटी उषा देवी की शादी वर्ष 2013 में अर्जुन सिंह पुत्र सूरत सिंह निवासी कुठेहड़ से हुई थी। गुरुवार रात उसकी बेटी के पति अर्जुन सिंह, ससुर सूरत सिंह व सास विष्णु देवी तीनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के थोड़े समय के बाद उसके पति, सास व ससुर उनकी बेटी उषा देवी को मानसिक तौर पर तंग करने लगे। बीच बचाव करते हुए कई बार समझौता करवाया गया परंतु उनके व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। मृतका की माता गुड्डी देवी ने बताया कि पिछले कल शाम उसने अपनी बेटी से फोन पर बात की तो उसने बताया कि वह खाना बना रही है तथा यह भी बताया कि उसके पति ने शराब पी रखी है। मेरे पति ने कमरे का दरवाजा बंद कर दिया है। उसके बाद उषा देवी के ससुर ने इन्हें फोन करके सूचना दी कि उषा देवी ने फंदा लगा लिया है। Body:जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि उषा देवी के सिर व शरीर पर चोटों के निशान थे परंतु गले में कोई निशान नहीं था जिससे प्रतीत हो रहा है कि ऊषा के पति, सास व ससुर ने उसकी हत्या की है। मृतका के मायके पक्ष की मांग है कि उनकी बेटी के हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। शुक्रवार को एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन, डीएसपी जवाली ओंकार सिंह भी मौका पर पहुंचे। इसी के साथ धर्मशाला से फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। वहीं डीएसपी जवाली ओंकार सिंह ने कहा कि पुलिस को प्रधान ने सूचना दी थी कि उषा देवी ने फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली है। उन्होंने कहा कि जब पुलिस मौका पर गई तो उसके गले में ऐसा कोई निशान नहीं था। उन्होंने कहा कि मृतका की माता गुड्डी देवी के बयान पर पति अर्जुन सिंह, ससुर सूरत सिंह व सास विष्णु देवी के खिलाफ 302, 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है व आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

विसुअल
मृतका के घर की विसुअल
बाइट
डीएसपी ओंकार चंदConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.