धर्मशाला: देश भर में इस वक्त लॉकडाउन किया गया है, ताकि कोरोना वायरस महामारी से बचा जा सके. वहीं, हिमाचल में हालात थोड़े सुधरते हुए नजर आने लगे हैं. 20 मई के बाद प्रदेश में कुछ जिलों में सरकार ने कर्फ्यू में ढील देने समेत कुछ और रियायतें दी हैं.
प्रदेश में पहले सब्जी करियाना और मेडिकल शॉप खुल रही थीं, लेकिन कांगड़ा प्रशासन ने जिला में अब मीट मछली और अंडे की दुकानों के साथ-साथ आईटी की दुकानें खोलने की अनुमति भी दी है.
मछली का कारोबार करने वाले दुकानदारों को भले ही दुकानें खोलने की अनुमति दे दी हो, लेकिन मछली का कारोबार करने वाले दुकानदारों को अभी तक मछली की सप्लाई नहीं पहुच पा रही है. धर्मशाला में मछली की दुकान करने वाले दुकानदार कुलदीप मेहरा ने कहा कि दुकानें खोलने की अनुमति तो मिल गई है, लेकिन पीछे से सप्लाई नहीं आ रही है. उन्होंने कहा को पिछले एक महीने से कारोबार ठप पड़ा हुआ है. कारोबार ठप होने से परिवार का गुजारा बड़ी मुश्किल से हो रहा है.
वहीं, डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि मछली की सप्लाई पीछे से नहीं आ रही है. जैसे ही सप्लाई शुरू हो जाएगी, वैसे ही जिला में भी मछली की सप्लाई पहुंच जाएगी.
बता दें कि हिमाचल में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए हिमाचल सरकार ने कर्फ्यू लगाया है. लोगों को कर्फ्यू के दौरान जरूरी सामान खरीदने के लिए सिर्फ 2 या 3 घंटे की छूट मिलती है. दुकानों पर सामान खरीदते समय लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखना पड़ता है. कर्फ्यू के हिमाचल में अच्छे परिणाम भी देखने को मिले हैं. अभी तक हिमाचल में सिर्फ 40 कोरोना संक्रमित मरीज ही सामने आए हैं. हिमाचल में अभी तक कम्यूनिटी स्प्रेड का कोई मामला सामने नहीं आया है. हिमाचल सरकार के साथ-साथ प्रशासन भी लोगों को कर्फ्यू और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कह रहा है.