कांगड़ाः भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में संगठनात्मक चुनावों को सुचारु रूप से करवाने की तैयारी कर रही है, वहीं, ज्वालामुखी मंडल भाजपा में अध्यक्ष पद का चुनाव फिर चर्चा में आ गया है. चुनाव से ठीक पहले मंडल के महामंत्री और चंगर क्षेत्र के प्रमुख नेता पृथ्वी सिंह ने अपनी पार्टी के बड़े नेताओं को इस मामले मे लपेटा है.
पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती व संगठन मंत्री पवन राणा को लिखी गई चिट्ठी में पृथ्वी सिंह ने ज्वालामुखी मंडल भाजपा में हस्तक्षेप करने की मांग की है क्योंकि यहां पर विधायक के इशारे पर भाजपा के पुराने और कर्मठ कार्यकर्ताओं को भाई भतीजावाद के नाम पर दरकिनार किया जा रहा है.
मंडल महामंत्री का यह भी आरोप है कि उन्हें बिना बताए ही उन्हें बूथ अध्यक्ष पद से मुक्त कर दिया गया और पार्टी की चुनाव संबंधी बैठकों में जानबूझकर उन्हें और उन जैसे चंगर क्षेत्र के कई नेताओं को नहीं बुलाया जा रहा है.
पृथ्वी सिंह ने आरोप जड़ा है कि जब कुछ पदाधिकारी चंगर की समस्याओं को लेकर शिमला में मुख्यमंत्री से मिले थे, तब से विधायक ने इसे अपनी शिकायत मानकर जाने वाले पदाधिकारियों की अनदेखी शुरू कर दी और मण्डल पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि जाने वाले लोगो को न तो सदस्य बनाया जाए न सक्रिय सदस्य.
इस मामले में जब महामंत्री पृथ्वी सिंह से बात की गई तो उन्होंने भाजपा मण्डल पर अनदेखी का आरोप जड़ा है और पत्र लिखने की बात कबूली है.
वहीं, भाजपा मंडल अध्यक्ष चमन पुंडीर ने इस मामले पर बताया कि पृथ्वी सिंह द्वारा लागये गए सारे आरोप निराधार व बेबुनियाद है. अगर उन्हें किसी अनदेखी का अंदेशा था तो उन्हें अध्यक्ष से बात करनी चाहिए थी और मुख्यमंत्री से मिलने गए जत्थे के सूत्रदार भी यही थे ,जबकि उन्हें पार्टी में हर तवज्जो दी जाती थी.
जिला चुनाव सह प्रभारी अभिषेक पाधा ने बताया कि महामंत्री की शिकायत उनके ध्यानार्थ आयी और पार्टी नेतृत्व को भेज दी गई है.