पालमपुरः बुधवार को आए नगर निगम चुनाव के नतीजों से कांग्रेस पार्टी को संजीवनी मिली है. चार नगर निगम चुनाव में कांग्रेस ने पालमपुर और सोलन नगर निगम में जीत हासिल कर ली. इसके अलावा मंडी में बीजेपी ने जीत हासिल की और धर्मशाला नगर निगम में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी.
इस पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि जनता ने भारतीय जनता पार्टी को नकार दिया है और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अपनी हार को स्वीकार कर लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के काम से जनता संतुष्ट नहीं है. इसलिए जनता ने बीजेपी के खिलाफ वोट किया है.
इमोशनल कार्ड से मंडी जीते मुख्यमंत्री
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर तंज कसते हुए कहा कि जिस एक मंडी नगर निगम में बीजेपी को जीत मिली है, वह भी मुख्यमंत्री के इमोशनल कार्ड के कारण मिली. उन्होंने जनता को बार-बार मंडी के मुख्यमंत्री होने की बात कही. इस कारण मंडी की जनता ने उन्हें वोट किया, लेकिन अन्य जगहों पर बीजेपी को हार का ही मुंह देखना पड़ा है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि साल 2022 के विधानसभा चुनावों में निश्चित तौर पर कांग्रेस की सरकार बनेगी और बीजेपी को घर बैठना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: नगर निगम चुनाव में जनता ने बीजेपी को नकारा, 2022 में कांग्रेस बनाएगी सरकार: राठौर