ETV Bharat / state

नूरपुर के वार्ड-9 में बढ़ा भूस्खलन खतरा, कांग्रेस नेता ने सरकार से की ये मांग

जिला कांगड़ा के नूरपुर के वार्ड नंबर 9 के लोग इन दिनों डर के साए में जी रहे हैं. इस वार्ड के तेईस घर कभी भी भूस्खलन की भेंट चढ़ सकती है. इस वार्ड के लोगों का कहना है कि अपनी जिंदगी की पूरी कमाई अपने घरों के निर्माण कार्य में लगा दी. लगातार जमीन खिसकने के कारण इन घरों के साथ लगे डंगे धराशाई हो चुके हैं,

नूरपुर के वार्ड-9 में भूस्खलन खतरा
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 3:04 AM IST

कांगड़ा: जिला कांगड़ा के नूरपुर शहर के वार्ड नंबर नौ में बीते दिन हुई भारी बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. भारी बारिश से इस वार्ड के कई घरों पर खतरा मंडरा रहा है. इस वार्ड के तेईस घर कभी भी भूस्खलन की भेंट चढ़ सकती है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि अपनी जिंदगी की पूरी कमाई घरों के निर्माण कार्य में लगा दी. लगातार जमीन खिसकने के कारण इन घरों के साथ लगे डंगे धराशाई हो चुके हैं, जिसके चलते वो हर वक्त भय के साए में जी रहे हैं.

वहीं, मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस के महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय महाजन ने इस वार्ड का दौरा किया. अजय महाजन ने कहा कि यह घर पूरी तरह से असुरक्षित है. किसी अनहोनी से पहले सरकार को चाहिए कि वो आईटीआई के साथ लगती सरकारी भूमि पर इन परिवारों को बसाए.

नूरपुर के वार्ड-9 में भूस्खलन खतरा
उन्होंने हाल ही में हुए डंगे निर्माण को लेकर भी सवाल उठाए. अजय महाजन ने कहा कि जिन डंगों का निर्माण उनके कार्यकाल में हुआ था, वो आज तक खड़े हैं लेकिन जिनका निर्माण अभी दो महीने पहले हुआ वो धराशाई हो चुके हैं. उन्होंने सरकार से इसकी जांच की भी मांग की.

कांगड़ा: जिला कांगड़ा के नूरपुर शहर के वार्ड नंबर नौ में बीते दिन हुई भारी बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. भारी बारिश से इस वार्ड के कई घरों पर खतरा मंडरा रहा है. इस वार्ड के तेईस घर कभी भी भूस्खलन की भेंट चढ़ सकती है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि अपनी जिंदगी की पूरी कमाई घरों के निर्माण कार्य में लगा दी. लगातार जमीन खिसकने के कारण इन घरों के साथ लगे डंगे धराशाई हो चुके हैं, जिसके चलते वो हर वक्त भय के साए में जी रहे हैं.

वहीं, मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस के महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय महाजन ने इस वार्ड का दौरा किया. अजय महाजन ने कहा कि यह घर पूरी तरह से असुरक्षित है. किसी अनहोनी से पहले सरकार को चाहिए कि वो आईटीआई के साथ लगती सरकारी भूमि पर इन परिवारों को बसाए.

नूरपुर के वार्ड-9 में भूस्खलन खतरा
उन्होंने हाल ही में हुए डंगे निर्माण को लेकर भी सवाल उठाए. अजय महाजन ने कहा कि जिन डंगों का निर्माण उनके कार्यकाल में हुआ था, वो आज तक खड़े हैं लेकिन जिनका निर्माण अभी दो महीने पहले हुआ वो धराशाई हो चुके हैं. उन्होंने सरकार से इसकी जांच की भी मांग की.
Intro:Body:hp_nurpur_01_ex mla & pcc gen sec visit sliding effected area_script_10011
हाल ही में हुई भारी बारिश से नूरपुर शहर के वार्ड नम्बर नौ के कई घर आज खतरे की जद में है|आलम यह है कि इस वार्ड के लगभग तेईस घर कभी भी भूस्खलन की भेंट चढ़ सकते है|घरों की छतों और दीवारों पर बड़ी बड़ी दरारें आ चुकी है और किसी भी रूप में यह घर सुरक्षित नहीं है|इन परिवारों की रात की नींद उड़ गई है और यह परिवार हर समय डर के साये में वक्त गुजार रह है|इन परिवारों की माने तो इन्होने अपनी जिन्दगी की पूरी कमाई अपने घरों के निर्माण कार्य में लगा दी लेकिन आज उसका परिणाम यह हुआ कि उनके घर पूरी तरह असुरक्षित है|क्यूंकि लगातार जमीन खिसकने के कारण इन घरों के साथ लगे दंगे धराशाई हो चुके है जिसके चलते वो हर वक्त भय के साए में जी रहे है|
आज इसी के चलते प्रदेश कांग्रेस के महासचिव एवं नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने इस वार्ड का दौरा किया| उन्होंने कहा कि यह घर पूरी तरह असुरक्षित है और प्रशासन को चाहिए वो इन घरों के पुनर्वास को लेकर संजीदगी दिखाए|अजय महाजन ने कहा कि इससे पहले कोई अनहोनी हो सरकार को चाहिए कि वो आईटीआई के साथ लगती सरकारी भूमि पर इन परिवारों को बसाए|पूर्व विधायक ने कहा कि जब तक इनके पुनर्वास का प्रबंध नहीं होता तब तक सरकार को चाहिए कि वो धुल विसरित हो चुके इन डंगों की जगह नये दंगो का निर्र्माण करे ताकि इस परिवारों को कुछ समय तक राहत मिल सके|उन्होंने हाल ही में हुए दंगे निर्माण को लेकर भी सवाल उठाये और कहा कि जिन डंगो का निर्माण उनके कार्यकाल में हुआ वो आज तक खड़े है लेकिन जिनका निर्माण अभी दो महीने पहले हुआ वो धराशाई हो चुके है|उन्होंने इसके निर्माण कार्य की जांच करवाने की बात कही|
बाईट_अजय महाजन,प्रदेश कांग्रेस महासचिव,एवं पूर्व विधायक नूरपुर

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.