धर्मशाला: 100 वर्ष की सफल और ऐतिहासिक यात्रा का मुकाम हांसिल करने के बाद कोरोना संकट के दौर में प्रदेश का सबसे बड़ा सहकारी बैंक कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक एक बार फिर से मदद को आगे आया है. 51 लाख व 23.73 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में देने के बाद कोरोना योद्धाओं को मास्क, सेनिटाइजर व फेस शील्ड देने का निर्णय बैंक प्रबंधन ने लिया है.
कोरोना योद्धाओं को सुरक्षा सामग्री का वितरण करेगा बैंक
इसी कड़ी में बैंक के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. राजीव भारद्वाज के नेतृत्व में शुक्रवार को बैंक की मार्केटिंग टीम ने डीसी कांगड़ा, एसपी कांगड़ा, सीएमओ कांगड़ा, मुख्य अभियंता नार्थ जोन हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड कांगड़ा, मंडल प्रबंधक हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम कांगड़ा को कोरोना से लड़ने के लिए सुरक्षा सामग्री का वितरण किया.
5 जिलों में बांटी जाएगी सुरक्षा सामग्री
इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष डॉ. राजीव भारद्वाज ने कहा कि अपने सामाजिक सुरक्षा के कर्तव्य का निर्वहन करते हुए बैंक प्रबंधन ने यह निर्णय लिया था कि बैंक अपने कार्य क्षेत्र के अंतर्गत 5 जिलों में कोरोना की लड़ाई में अग्रणी रूप से कार्यरत, चिकित्सा कर्मी, पुलिस बल व जिला प्रशासन के बीच इस सुरक्षा सामग्री का वितरण करेगा. जिसके चलते 5 जिलों में कार्यरत विद्युत, परिवहन कर्मियों, टैक्सी संघों में भी यह सामग्री वितरित करने का निर्णय लिया गया है.
केसीसी बैंक के नवनियुक्त चेयरमैन डॉ राजीव भारद्वाज ने बताया कि अगले कुछ दिनों में पांचों जिलों में यह सामग्री वितरित की जाएगी. इस अवसर पर बैंक के प्रबंध निदेशक विनय कुमार व सचिन शर्मा सहित बैंक की मार्केटिंग टीम के सहायक महाप्रबंधक व प्रबंधक के अलावा चंद्रभूषण नाग, चम्पा देवी, गायत्री कपूर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: BCCI कोषाध्यक्ष अरुण धूमल से खास बातचीत, धर्मशाला में T-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी का रहेगा प्रयास