धर्मशाला: जिला के इंदौरा की डमटाल पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वीरवार देर रात एक गाड़ी से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की. हालांकि गाड़ी का मालिक एवं मुख्य आरोपित तो वहां से फरार हो गया है, लेकिन पुलिस ने उसके गाड़ी से 302 ग्राम हेरोइन पकड़ी है. मामले के पुलिस ने मुख्य आरोपित के चार रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपित धर्मवीर उर्फ गोविंदा गांव डाकघर छन्नी तहसील इंदौरा को पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है, लेकिन आरोपी अभी गिरफ्त से बाहर है.
रिश्तेदार के घर खड़ी थी आरोपी की कार
गुप्त सूचना के आधार पर डमटाल पुलिस थाना में तैनात प्रोवेशनल डीएसपी देवराज के नेतृत्व में डमटाल पुलिस थाना प्रभारी हरीश गुलेरिया और उनकी टीम ने आरोपित गोविंदा को पकड़ने के लिए उसके घर और उसके रिश्तेदारों के घर दबिश दी. जिस दौरान घर के बरामदे में खड़ी आरोपित की क्रेटा कार एचपी-38-ई-6061 की तलाशी ली, तो उसमें से करीब 302 ग्राम चिट्टे की खेप पुलिस ने बरामद की.
हेरोइन की किमत 50 लाख से ज्यादा
प्राेबेशनल डीएसपी देवराज ने बताया आरोपी गोविंदा पिछले काफी समय से नशे के कारोबार में संलिप्त है और उस पर पहले से कई मामले दर्ज हैं. गुप्त सूचना के आधार पर जब पुलिस टीम ने दबिश दी, तो रिश्तेदार के घर के बाहर आरोपी की गाड़ी खड़ी थी. गाड़ी का शीश तोड़कर जब डैशबोर्ड की जांच की गई, तो 302 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है. डीएसपी ने बताया कि बरामद की गई हेरोइन की बाजार में कीमत 50 लाख से ज्यादा है.
4 रिश्तेदार गिरफ्तार
वहीं, इस मौके एसडीएम इन्दौरा सोमिल गौतम और तहसीलदार इन्दौरा जनक राज मौके पर पहुंचे और उनके सामने तलाशी लेकर बरामद हेरोइन जब्त की गई. पकड़े गए आरोपियों की पहचान रेखा देवी, अनामिका, सृष्टा देवी और पवित कुमार के रूप में हुई है.
पढ़े पूरा मामला: कांगड़ा: 259 ग्राम हेरोइन, 1091 नशीले कैप्सूल, 14 लाख कैश बरामद, आरोपी पती-पत्नी फरार, मां गिरफ्तार
बता दें कि बीते 30 नवंबर को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी गोविंदा के घर छापा मारा था. जिसमें 259 ग्राम हेरोइन, 1091 नशीले कैप्सूल, पांच ग्राम सोने के गहने और 14 लाख 50 हजार रुपए की कैश बरामद किया था. साथ ही आरोपी की मां को भी गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: शिमला में 1800 पुलिस जवानों के होंगे कोरोना टेस्ट, एहतियातन लिया गया फैसला