ETV Bharat / state

Kangra: जहां भी बिना नंबर के नजर आएंगे दोपहिया वाहन, उठा ले जाएगी पुलिस

कांगड़ा जिले में पुलिस द्वारा 'सुरक्षित हूं मैं' अभियान की मुहिम शुरू की गई है. इसके तहत जिले में जहां भी बिना नंबर के दोपहिया वाहन नजर आएंगे, पुलिस द्वारा उन्हें जब्त कर लिया जाएगा. (Kangra Police Action on without number plate vehicle)

Police Action on without number plate two vehicles
कांगड़ा में बिना नंबर के वाहन होंगे जब्त
author img

By

Published : Apr 6, 2023, 7:53 PM IST

कांगड़ा जिले में 'सुरक्षित हूं मैं' अभियान शुरू

धर्मशाला: कांगड़ा जिले में अब जहां भी बिना नंबर प्लेट के दोपहिया वाहन दिखाई देंगे, पुलिस ऐसे वाहनों को जब्त कर लेगी. कांगड़ा जिले में पुलिस द्वारा 'सुरक्षित हूं मैं' अभियान के तहत नई मुहिम शुरू की है. जिसके तहत अगर कहीं भी पुलिस को बिना नंबर प्लेट के दोपहिया वाहन नजर आते हैं चाहे फिर वो खड़े हों या कोई चला रहा हो, जब्त कर लिए जाएंगे. सड़क सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस गंभीरता से प्रयास कर रही है. इसी के तहत पुलिस ने 'सुरक्षित हूं मैं' अभियान की शुरुआत की है.

इस अभियान के तहत पहले वाहन चालकों को हेलमेट पहनकर दोपहिया वाहन चलाने और चौपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाकर ड्राइविंग करने के बारे में जागरूक किया गया. जिले में यातायात नियमों की पूरी तरह से अनुपालना हो और कोई भी नियमों का उल्लघंन न करे इसके लिए पुलिस ने इसमें जन भागीदारी सुनिश्चित की. इस दौरान पुलिस ने चालान कार्रवाई के साथ वाहन चालकों को जागरूक भी किया.

गौरतलब है कि पहाड़ी क्षेत्र होने के चलते अकसर कांगड़ा जिले में सड़क दुर्घटनाओं के मामले सामने आते हैं. जिन्हें रोकने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है. वहीं, कई बार देखा गया है कि बिना नंबर प्लेट वाले दोपहिया वाहन चालक राहगीरों को टक्कर मार कर निकल जाते हैं और पुलिस उनकी पहचान नहीं कर पाती है या तो ऐसे चालकों की पहचान करना बहुत मुश्किल हो जाता है. ऐसे कई मामले जिले में पेश आ चुके हैं. जिन्हें मध्यनजर रखते हुए पुलिस द्वारा अब बिना नंबर के दोपहिया वाहनों जैसे कि बाइक, स्कूटी को जब्त करने की मुहिम शुरू कर दी गई है.

ASP कांगड़ा हितेश लखनपाल ने बताया कि कांगड़ा में राहगीरों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने 'सुरक्षित हूं मैं' विशेष अभियान चलाया है. कई बार युवा दोपहिया वाहनों को बिना हेलमेट के तेज रफ्तारी के साथ दौड़ाते देखे जा सकते हैं. ऐसे में दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. उन्होंंने बताया कि इसी समस्या को मध्यनजर रखते हुए अब पुलिस ने बिना नंबर के दोपहिया वाहनों को सीधे जब्त करने की मुहिम शुरू की है. बता दें कि पिछले वर्ष भी सड़क दुर्घटनाओं में 80 से अधिक लोगों की मौत हुई थी. सड़क पर नागरिकों की सुरक्षा को लेकर कांगड़ा पुलिस पूरी गंभीरता के साथ कार्य कर रही है.

ये भी पढ़ें: UNA: सड़क हादसे में 4 साल की मासूम की मौत, स्कूल में एडमिशन लेने के बाद मां के साथ घर लौट रही थी बच्ची

कांगड़ा जिले में 'सुरक्षित हूं मैं' अभियान शुरू

धर्मशाला: कांगड़ा जिले में अब जहां भी बिना नंबर प्लेट के दोपहिया वाहन दिखाई देंगे, पुलिस ऐसे वाहनों को जब्त कर लेगी. कांगड़ा जिले में पुलिस द्वारा 'सुरक्षित हूं मैं' अभियान के तहत नई मुहिम शुरू की है. जिसके तहत अगर कहीं भी पुलिस को बिना नंबर प्लेट के दोपहिया वाहन नजर आते हैं चाहे फिर वो खड़े हों या कोई चला रहा हो, जब्त कर लिए जाएंगे. सड़क सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस गंभीरता से प्रयास कर रही है. इसी के तहत पुलिस ने 'सुरक्षित हूं मैं' अभियान की शुरुआत की है.

इस अभियान के तहत पहले वाहन चालकों को हेलमेट पहनकर दोपहिया वाहन चलाने और चौपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाकर ड्राइविंग करने के बारे में जागरूक किया गया. जिले में यातायात नियमों की पूरी तरह से अनुपालना हो और कोई भी नियमों का उल्लघंन न करे इसके लिए पुलिस ने इसमें जन भागीदारी सुनिश्चित की. इस दौरान पुलिस ने चालान कार्रवाई के साथ वाहन चालकों को जागरूक भी किया.

गौरतलब है कि पहाड़ी क्षेत्र होने के चलते अकसर कांगड़ा जिले में सड़क दुर्घटनाओं के मामले सामने आते हैं. जिन्हें रोकने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है. वहीं, कई बार देखा गया है कि बिना नंबर प्लेट वाले दोपहिया वाहन चालक राहगीरों को टक्कर मार कर निकल जाते हैं और पुलिस उनकी पहचान नहीं कर पाती है या तो ऐसे चालकों की पहचान करना बहुत मुश्किल हो जाता है. ऐसे कई मामले जिले में पेश आ चुके हैं. जिन्हें मध्यनजर रखते हुए पुलिस द्वारा अब बिना नंबर के दोपहिया वाहनों जैसे कि बाइक, स्कूटी को जब्त करने की मुहिम शुरू कर दी गई है.

ASP कांगड़ा हितेश लखनपाल ने बताया कि कांगड़ा में राहगीरों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने 'सुरक्षित हूं मैं' विशेष अभियान चलाया है. कई बार युवा दोपहिया वाहनों को बिना हेलमेट के तेज रफ्तारी के साथ दौड़ाते देखे जा सकते हैं. ऐसे में दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. उन्होंंने बताया कि इसी समस्या को मध्यनजर रखते हुए अब पुलिस ने बिना नंबर के दोपहिया वाहनों को सीधे जब्त करने की मुहिम शुरू की है. बता दें कि पिछले वर्ष भी सड़क दुर्घटनाओं में 80 से अधिक लोगों की मौत हुई थी. सड़क पर नागरिकों की सुरक्षा को लेकर कांगड़ा पुलिस पूरी गंभीरता के साथ कार्य कर रही है.

ये भी पढ़ें: UNA: सड़क हादसे में 4 साल की मासूम की मौत, स्कूल में एडमिशन लेने के बाद मां के साथ घर लौट रही थी बच्ची

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.