धर्मशाला: निशानदेही की रिपोर्ट देने की एवज में 2 हजार रुपये की रिश्वत मांगने और रिश्वत के पैसे लेने के दौरान स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो कांगड़ा की टीम ने महिला पटवारी को गिरफ्तार किया है. विजिलेंस थाना धर्मशाला में मामला दर्जकर आरोपी पटवारी के खिलाफ विजिलेंस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. एसपी विजिलेंस धर्मशाला बलबीर सिंह ने बताया कि नूरपुर निवासी पुष्पेंद्र ने विजिलेंस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि नूरपुर के ब्रांडा पटवार सर्किल की महिला पटवारी अरूणा कुमारी उनकी जमीन की डिमार्केशन रिपोर्ट देने की एवज में 2 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रही है.
एसपी विजिलेंस ने बताया कि शिकायत के आधार पर विजिलेंस ने महिला पटवारी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया. सोमवार सुबह शिकायतकर्ता पुष्पेंद्र सिंह ने महिला पटवारी अरुणा कुमारी को रिश्वत की रकम दी और आरोपी पटवारी ने इसे ले लिया. इसके बाद विजिलेंस टीम ने महिला पटवारी को रंगे गिरफ्तार किया. विजिलेंस ने एंटी करप्शन एक्ट (संशोधित) 2018 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
विजिलेंस ब्यूरो मना रहा अवेयरनेस वीक: एसपी विजिलेंस कांगड़ा स्थित धर्मशाला बलबीर सिंह ने बताया कि 'से नो टू करप्शन' प्रतियोगिता के लिए करप्शन थीम पर पोस्टर मेकिंग स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा. स्कूल व कालेज के जो स्टूडेंटस इस स्पर्धा में भाग लेना चाहते हैं, वे विजिलेंस की वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन करने की तिथि 25 नवंबर शाम 5 बजे तक निर्धारित की है.
अवेयरनेस वीक का आयोजन 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक किया जाएगा. उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य है, ऐसे में जब युवा करप्शन के प्रति जागरूक होगा तो देश को आगे बढ़ाने में सहायक होगा. इसी कड़ी में स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की ओर से अवेयरनेस वीक के दौरान स्कूलों व कालेजों के स्टूडेंटस की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए प्रतियोगिता आयोजन करवाने का निर्णय लिया गया है.
ये भी पढ़ें- Kullu Police Action: तीन अलग-अलग मामलों में चरस, हेरोइन व अफीम के साथ 3 गिरफ्तार