कांगड़ाः थाना क्षेत्र नूरपुर की पंचायत धनेटी भुरियां में दिवाली की शाम को एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. मृतक की बेटी कल्पना और भतीजे मुनीश कुमार ने मौके पर मिले सबूतों के आधार पर इसे मर्डर बताया है.
मृतक की पहचान कुलदीप सिंह उर्फ दीपा उम्र करीब 55 बर्ष पंचायत धनेटी भुरियां तहसील नूरपर के तौर पर हुई है. परिजनों अनुसार मौके पर से खून से लथपथ पड़ा पत्थर, शराब की खाली बोतलें और ताश के पत्ते हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार घटना दिवाली की शाम के करीब सात बजे की बताई जा रही है. जब कुछ लोग गांव में एक जगह ताश खेल रहे थे. इस दौरान जुआ हारने वालों ने मामलू कहासूनी में कुलदीप की हत्या कर दी.
डीएसपी नूरपुर साहिल अरोड़ा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि सूचना मिलने के बाद नूरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर लोगों से गहन पूछताछ की कर रही है.पुलिस घटना के सारे साक्ष्य जुटा रही है.