ज्वालामुखी: प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी में श्रावण अष्टमी के नवरात्रों में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां ज्वाला के दरबार में हाजिरी लगाई और मां का आशीर्वाद लिया. मंगलवार को करीब 35 हजार श्रद्धालुओं ने मां ज्वाला के दर शीश नवाया.
पांचवे नवरात्र के दौरान मां के भक्तों ने 4 लाख 07 हजार 24 रुपये का नकद चढ़ावा मां के चरणों में अर्पित किया. मंदिर अधिकारी विशन दास व मन्दिर सह अधिकारी अमित गुलेरी ने बताया कि भक्तों ने इसके अलावा 500 मिलीग्राम सोना, 90 ग्राम चांदी, 1 दीनार विदेशी मुद्रा के रूप में अर्पित किया.
मन्दिर के पुजारी ने बताया कि श्रद्धालुओं ने परिवार सहित लम्बी-लम्बी कतारों में खड़े होकर मां की पावन व अखंड ज्योतियों के दर्शन किए. उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर सप्तमी व अष्टमी को 24 घंटे खुला रहेगा. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि छठे नवरात्र पर 4 लाख से अधिक चढ़ावा भक्तों ने मां के चरणों में अर्पित किया है.