धर्मशाला: कांगड़ा जिला परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रमेश बराड़ ने बुधवार को जिला परिषद कार्यालय धर्मशाला में पदभार संभाला. इस दौरान जिला पंचायत अधिकारी अश्वनी कुमार शर्मा सहित कार्यालय स्टाफ और भाजपा नेताओं ने रमेश बराड़ को कार्यभार संभालने पर बधाई दी. इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में रमेश बराड़ ने कहा कि जिला पार्षदों के लिए बजट के मुद्दे को सरकार के समक्ष रखा जाएगा.
'जिला परिषद के बजट का मुद्दा उठाएंगे'
नवनियुक्त जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़ ने कहा कि वर्ष 2010 में जब हमने जिला परिषद का चुनाव लड़ा था. उस समय जिला परिषद का बजट 30 फीसदी था और सीएम जयराम ठाकुर उस समय पंचायती राज मंत्री थे. ऐसे में हमें पूरी उम्मीद है कि जिला परिषद की समस्या को सीएम समझेंगे और जिला परिषद को पूरा बजट मिलेगा.
बराड़ ने कार्यभार संभालते हुए सीएम जयराम ठाकुर, जनता, जिला पार्षदों और भाजपा पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि बिना पक्षपात के सभी पार्षदों को लेकर जिला के विकास को आगे बढ़ाया जाएगा. सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य पर पूरा फोकस रहेगा। इस दौरान कांगड़ा के पूर्व विधायक संजय चौधरी, पूर्व बीडीसी चेयरमैन कुलवा चौधरी सहित भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- डबल स्टोरी होंगी प्रदेश की जेलें, कैदियों को मिलेंगे गद्दे, देश का पहला राज्य बनेगा हिमाचल