ETV Bharat / state

Kangra Landslide: पठानकोट-मंडी राजमार्ग पर 32 मील में भूस्खलन, डीसी ने किया निरीक्षण, जल्द सड़क खोलने के दिए निर्देश - कांगड़ा डीसी डॉ निपुण जिंदल

कांगड़ा जिले में पठानकोट-मंडी राजमार्ग पर 32 मील के पास लगातार भूस्खलन हो रहा है. जिसकी वजह से पठानकोट-मंडी राजमार्ग पर यातायात बाधित हो रही है. कांगड़ा डीसी ने मौके पर पहुंचकर एनएच का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों को जल्द से जल्द सड़क खोलने के निर्देश दिए. (Kangra News)(Landslide on Pathankot Mandi highway)(Kangra Landslide)

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 11, 2023, 5:16 PM IST

कांगड़ा: पठानकोट-मंडी राजमार्ग पर 32 मील के पास हो रहे भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने दौरा किया. इस दौरान एचएचएआई के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे. जिलाधीश ने यहां स्पॉट का निरीक्षण कर गाड़ी ड्राइवरों को आ रही दिक्कतों का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को 32 मील के पास सड़क बहाली कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. डीसी ने सड़क बहाली में लगे कर्मचारियों से बातचीत की और उनको आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली.

कांगड़ा उपायुक्त ने कहा पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर 32 मील के पास लगातार भूस्खलन हो रहा है. जिसके कारण यहां मार्ग बार-बार बाधित हो रहा है. उन्होंने बताया यहां राष्ट्रीय राजमार्ग का काम प्रगति पर होने से भी समस्याएं ज्यादा आ रही हैं. एनएच का काम, भारी बारिश और भूस्खलन के चलते यात्रियों और वाहनों को अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने विभाग को निर्देश दिए कि मार्ग को खोलने के लिए उपयुक्त संख्या में आवश्यक मशीनरी को उपयोग में लाया जाए, जिससे कार्य की गति बढ़ाई जा सके.

उन्होंने कहा मार्ग बहाली के लिए प्रशासन द्वारा हरसंभव सहायता एनएचएआई को मुहैया करवाई जाएगी. डॉ. निपुण जिंदल ने बताया मानसून के दौरान जिले में राहत एवं बचाव कार्यों के लिए जरूरी की मशीनरी मैपिंग की गई है. आपदा की दृष्टि से संवेदनशील इलाकों में किसी भी तरह के संकट से निपटने की पूरी तैयारी प्रशासन ने की है. उन्होंने लोगों से बरसात के दिनों में अनावश्यक यात्राएं नहीं करने और नदी-नालों के किनारे जाने से परहेज करने की अपील की.

ये भी पढ़ें: Himachal Chamba Accident: नाले में गिरी बोलेरो, 6 पुलिसकर्मी सहित 7 की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल

कांगड़ा: पठानकोट-मंडी राजमार्ग पर 32 मील के पास हो रहे भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने दौरा किया. इस दौरान एचएचएआई के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे. जिलाधीश ने यहां स्पॉट का निरीक्षण कर गाड़ी ड्राइवरों को आ रही दिक्कतों का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को 32 मील के पास सड़क बहाली कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. डीसी ने सड़क बहाली में लगे कर्मचारियों से बातचीत की और उनको आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली.

कांगड़ा उपायुक्त ने कहा पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर 32 मील के पास लगातार भूस्खलन हो रहा है. जिसके कारण यहां मार्ग बार-बार बाधित हो रहा है. उन्होंने बताया यहां राष्ट्रीय राजमार्ग का काम प्रगति पर होने से भी समस्याएं ज्यादा आ रही हैं. एनएच का काम, भारी बारिश और भूस्खलन के चलते यात्रियों और वाहनों को अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने विभाग को निर्देश दिए कि मार्ग को खोलने के लिए उपयुक्त संख्या में आवश्यक मशीनरी को उपयोग में लाया जाए, जिससे कार्य की गति बढ़ाई जा सके.

उन्होंने कहा मार्ग बहाली के लिए प्रशासन द्वारा हरसंभव सहायता एनएचएआई को मुहैया करवाई जाएगी. डॉ. निपुण जिंदल ने बताया मानसून के दौरान जिले में राहत एवं बचाव कार्यों के लिए जरूरी की मशीनरी मैपिंग की गई है. आपदा की दृष्टि से संवेदनशील इलाकों में किसी भी तरह के संकट से निपटने की पूरी तैयारी प्रशासन ने की है. उन्होंने लोगों से बरसात के दिनों में अनावश्यक यात्राएं नहीं करने और नदी-नालों के किनारे जाने से परहेज करने की अपील की.

ये भी पढ़ें: Himachal Chamba Accident: नाले में गिरी बोलेरो, 6 पुलिसकर्मी सहित 7 की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.