धर्मशाला: कोरोना वायरस एक ऐसी महामारी जिसको लेकर पूरी दुनिया चिंता में है, लेकिन अभी तक इस बीमारी का कोई इलाज नही मिल पाया है. यही कारण है कि पूरा देश लॉकडाउन पर है. हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कर्फ्यू लगाया गया है.
इस बीमारी के बारे में जिला प्रशासन कांगड़ा लोगों को जागरूक कर रहा है, ताकि लोग घरों पर रहकर सुरक्षित रहें. सोशल मीडिया पर भी जिला प्रशासन लगातार जागरूकता अभियान चलाए हुए हैं. सोशल मीडिया पर प्रशासन जगरूकता संबंधी हर प्रकार की पोस्ट डाल रहा है, जिससे लोग जागरूक होने के साथ-साथ इस बीमारी की गंभीरता को समझ सकें. डीसी कांगड़ा और एसपी कांगड़ा दोनों ही सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से लोगों को समझा रहे हैं.
एडीसी कांगड़ा राघव शर्मा ने बताया ऐसी परिस्थिति किसी ने नहीं देखी थी. पूरा विश्व लॉकडाउन में चला गया है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में बहुत से लोग घरों से दूर हैं. बहुत से सामाजिक कार्य नहीं हो पा रहे हैं. उन्होंने कहा सरकार भी कई माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही है. जितने भी मेसेज हैं कैसे लोगों तक पहुंचाए जाएं और लोगों को याद भी रहे. इसके लिए लोगों को सोशल मीडिया पर टेक्सट मेसज और कार्टून के माध्यम से भी जागरूक किया जा रहा है, ताकि हमारे युवा भी इस बात को समझे.
बता दें कि पूरे देश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगभग 25 हजार के पास पहुंच चुकी है, कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं. वहीं, हिमाचल में कोरोना मरीजों की संख्या 40 पहुंच गई है. 20 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. जबकि 15 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. कोरोना से हिमाचल में एक मौत हुई है. दुनियाभर के वैज्ञानिक कोरोना वायरस का इलाज ढूंढने में लगे हैं, लेकिन अभी तक इसकी वैक्सीन नहीं बन पाई है. सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग और हाथ, मुंह को ढककर और हाथों को सेनिटाइज करके ही इससे बचा जा सकता है.