धर्मशाला: कोरोना वायरस को लेकर कांगड़ा जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. प्रशासन ने स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों से बैठक करके कोरोना वायरस से बचाव के लिए एहतियातन कदम उठाना शुरू कर दिया है. मैक्लोडगंज और बीड़-बिलिंग में भारी संख्या में विदेशी पर्यटक आते हैं, प्रशासन यहां विदेशी पर्यटकों के लिए सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भेज रहा है.
सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म में चीन या वारयस प्रभावित देशों की यात्रा करके आए विदेशियों की टांडा मेडिकल कॉलेज में स्थापित आइसोलेशन वार्ड में स्वास्थ्य जांच की जाएगी. कोरोना वारयस से बचाव के लिए देश के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर हवाई यात्रा कर आने वाले लोगों की जांच की जा रही है, जबकि कांगड़ा एयरपोर्ट पर अभी तक ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गई है.
वहीं, एडीसी जिला कांगड़ा राघव शर्मा ने बताया कि मैक्लोडगंज और बीड़-बिलिंग क्षेत्र में विदेशी आते हैं. चीन के वुहान शहर से कोरोना वारयस शुरू हुआ है. चीन से आ रहे लोग स्पेशल रिस्क में हैं, क्योंकि उनसे दूसरे लोग इस वायरस का शिकार हो सकते हैं. भारत सरकार के निर्देशानुसार पीएचसी मैक्लोडगंज को काउंसलिंग सेंटर चिन्हित किया है. टीएमसी को आइसोलेशन वार्ड बनाने लिए के निर्देश दिए हैं.
मैक्लोडगंज, बीड़ बिलिंग क्षेत्र में सभी होटल व होम-स्टे में सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भेजे जा रहे हैं, जो भी पिछले 15 दिनों में विदेशी चीन यात्रा कर आया है, फॉर्म में वो डिक्लेयर करेगा और इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग को सूचित करेगा. जिससे स्वास्थ्य विभाग उसकी आइसोलेशन वार्ड में स्वास्थ्य जांच करेगा.
ये भी पढ़ें: हिमाचल की धरोहर : शिमला में बना था देश का पहला ऑटोमेटिक टेलीफोन एक्सचेंज