इंदौरा: कोरोना वायरस के चलते जहां देश पिछले कुछ दिनों से लॉकडाउन है जिस कारण कुछ क्षेत्र के गरीब लोग रोजी रोटी के लिए तरस रहे हैं. ऐसे में गरीब लोगों की मदद के लिए किन्नर ज्योति महंत फरिश्ता बन उनकी सहायता के लिए आई हैं.
बता दें कि किन्नर ज्योति महंत पंजाब के कस्बा हाजीपुर की रहने वाली हैं और उन्होंने हिमाचल प्रदेश के ठाकुर द्वारा सहित आस पास के हिमाचल के लगभग 700 से ऊपर जरूरतमंद परिवारों को पुलिस चौकी ठाकुर द्वारा कर्मचारियों की मौजूदगी में अपनी ओर से राहत सामग्री उपलब्ध करवाई है.
किन्नर ज्योति महंत ने कहा कि सभी ग्रामवासी परिवार की तरह मेरे साथ जुड़े हैं ऐसे में उनका साथ कैसे छोड़ सकती हूं. ज्योति का कहना है कि वे पंजाब के गांव हाजीपुर में रहती हैं और हिमाचल क्षेत्र के ठाकुर द्वारा और इसके आसपास के गांवों में बच्चे के जन्म व शादियों में बधाई लेकर इन गांवो के सभी लोगों के घरों में परिवार की तरह जुड़ी हैं और सभी को अपने परिवार का ही हिस्सा समझती हैं.
ज्योति महंत ने कहा कि मैं अपने परिवार को इस विपदा की घड़ी में कैसे छोड़ सकती हूं. ज्योति महंत ने राहत सामग्री से भरे टैम्पू को क्षेत्र में लाकर 700 आटे के बैग, तेल साबुन दालें आदि लोगों में वितरित किए. ज्योति महंत का कहना है भले ही हमारे समाज के लोगों को लोग बुरी नजर से देखते हैं, लेकिन हम में भी दिल धड़कता है और हमें भी दर्द होता है. इस घड़ी में मैं यहां के लोगों के साथ हूं. आगे भी अगर किसी गरीब को किसी प्रकार की समस्या होगी तो मेरी पूरी टीम और मैं उसका पूरा सहयोग दूंगी.
ये भी पढ़ें- DGP मरडी बोले- विदेशों और निजामुद्दीन से आए लोग खुद दें अपनी जानकारी, किया जाएगा क्वारंटाइन