धर्मशाला: केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला में पत्रकारिता एवं जनसंचार और नवमीडिया विभाग की पीएचडी प्रवेश परीक्षा विवादों में आने के कारण रद्द कर दी गई है. सीयू प्रशासन जल्द ही प्रवेश परीक्षा की नई तारीख घोषित करेगा. इस प्रवेश परीक्षा के प्रश्नपत्र पर कई परीक्षार्थियों ने सवाल उठाए थे और इस संदर्भ में सीयू प्रशासन से भी शिकायत की थी.
1 मार्च को हुई प्रवेश परीक्षा के पत्रकारिता विषय में पुराने प्रश्नपत्र से ही 50 प्रश्न दोहरा दिए गए थे. इस पर अभ्यर्थियों ने आरोप लगाए है कि वर्ष 2017 में पत्रकारिता विषय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा में शोध पद्घति से संबंधित एक से 50 नंबर तक प्रश्न आए थे. अभ्यर्थियों ने कहा कि 51 से 100 नंबर तक के प्रश्न पुराने प्रश्नपत्र से ही लेकर डाले गए थे. इसके साथ ही प्रश्नों के ऑप्शन्स में भी कोई बदलाव नहीं किया गया था. ऐसे में अभ्यर्थियों ने केंद्रीय विवि प्रशासन पर अपने चहेते अभ्यर्थियों को दाखिला देने का आरोप लगाया है.
पीएचडी प्रवेश परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे गए थे, जिसमें 50 पत्रकारिता विषय से संबंधित और 50 शोध पद्घति के बारे में पूछे जाते है. केंद्रीय विवि ने इस बार 24 विषयों की 236 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया था, इसमें पत्रकारिता विषय की पांच सीटें थीं. अभ्यर्थियों ने पत्रकारिता विषय की प्रवेश परीक्षा को रद्द करने की मांग उठाई थी. वहीं केंद्रीय विवि हिमाचल प्रदेश के परीक्षा नियंत्रक संजीव शर्मा ने बताया कि अभ्यर्थियों की शिकायत के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. पीएचडी प्रवेश परीक्षा की नई तिथि को जल्द ही घोषित कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति में मिली सोलन को तरजीह, 7 लोगों को मिली मिली जगह