धर्मशाला: सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कांग्रेस का ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का विरोध करना उनकी मजबूरी है. कांग्रेस पहले लोकसभा और फिर उपचुनाव में शोर मचाती रही, लेकिन जनता ने कांग्रेस के शोर को नकार दिया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमसे सवाल करने वाले जवाब दें कि आपके विधायक कितनी बार हिमाचल आए, जबकि पीएम नरेंद्र मोदी दो साल में दूसरी बार धर्मशाला आ रहे हैं, क्योंकि पीएम हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते हैं. सीएम जयराम ठाकुर धर्मशाला के सिद्धबाड़ी स्थित जोरावर स्टेडियम में आभार रैली को संबोधित करते हुए बोल रहे थे.
कांग्रेस नेताओं के इन्वेस्टर्स मीट को लेकर की जा रही बयानबाजी पर सीएम ने कहा कि कांग्रेसी मित्र पूछ रहे हैं कि कितना आया, शायद मित्रों की नजर हैं जब तक जेब में नहीं आता, तब तक सही मायने में नहीं आता.
सीएम ने कहा कि कांग्रेस को प्रदेश हित नजर नहीं आता, क्योंकि जो हम कर रहे हैं, वो कांग्रेस वाले कर नहीं पाए, क्योंकि उनके पास विजन नहीं था. कांग्रेस के मित्रों को अफसोस हो रहा है कि हमें अक्ल क्यों नहीं आई, हम क्यों नहीं कर पाए.
वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि इन्वेस्टर्स मीट के लिए डेलीगेटस आना शुरू हो गए हैं. आज ही कई डेलीगेटस पहुंच चुके हैं. सीएम ने कहा कि उम्मीद करता हूं कि मौसम ठीक रहना चाहिए.