कांगड़ा: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में 19 मार्च को एक निजी कंपनी कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से 40 आईटीआई पास युवाओं को कंपनी रोल पर एक साल के लिए फिक्स्ड टर्म कॉन्ट्रैक्ट ( एफटीसी ) पर रखेगी. इस कैंपस साक्षात्कार में वे युवा भाग ले सकते हैं जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच है और जिन्होंने टर्नर, फिटर, मशीनिस्ट, पीपीओ, एमएमवी, ट्रैक्टर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक और अन्य आटोमोबाइल व्यवसायों में आईटीआई कोर्स पास कर रखा है.
जानकारी देते हुए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य ई. तरुण कुमार ने बताया कि 19 मार्च को मोहाली की वाइब्राकास्टिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी कैंपस साक्षात्कार के लिए आ रही है. कैंपस साक्षात्कार में केवल वही लड़के भाग ले सकते हैं, जिन्होंने वांछित व्यवसायों में आईटीआई कोर्स पास कर रखा हो. उन्होंने बताया कि कंपनी आईटीआई पास युवाओं को चयनित होने पर 12,300 रुपए मासिक सैलरी देगी. इसके अलावा हर माह 1300 रुपए अटेंडेंस अलाउंस, एक से ज्यादा मशीनों पर काम करने पर मल्टी मशीन अलाउंस, दिवाली गिफ्ट एवं बोनस, ओवरटाइम सब्सेडाइज फूड, छुट्टियां और यूनिफॉर्म एवं अन्य सभी सुविधाएं कंपनी के नियम अनुसार मिलेंगी.
अभ्यर्थियों की होगी लिखित परीक्षा
कंपनी के एचआर विभाग के मैनेजर नासिर खरी ने बताया कि यह एक जर्मन बेस्ड नॉन वेरिएशन्ज ऑटो पार्ट्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. उन्होंने बताया कि इस दिन अभ्यर्थियों की पहले लिखित परीक्षा होगी और फिर लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण युवाओं का व्यक्तिगत परिचय कंपनी के अधिकारियों द्वारा लिया जाएगा.
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर अभिषेक बगवान ने बताया कि इस दिन युवा अपना रिज्यूम, आधार कार्ड, बोनोफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र, शिक्षा और तकनीकी शिक्षा से सम्बंधित समस्त प्रमाण पत्र और 2 पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ्स अपने साथ लाएं. यह कैंपस साक्षात्कार सुबह 9:30 बजे संस्थान के बहुउद्देशीय भवन में शुरू होगा. उन्होंने बताया कि इस कैंपस साक्षात्कार में प्रदेश भर से वांछित व्यवसायों के आईटीआई पास युवा भाग ले सकते हैं. उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि कैंपस साक्षात्कार वाले दिन अपना फेस मास्क व वाटर बोतल लेकर आएं.
ये भी पढ़ें: किन्नौर की रिब्बा पंचायत: जहां सुविधाओं को देखकर आप भी कहेंगे...वाह!