ETV Bharat / state

उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर का उपचुनाव में जीत का दावा, कांग्रेस को घेरा

बिक्रम ठाकुर ने कहा कि सभी एकजुटता से कार्य कर रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी को अपने शीर्ष नेतृत्व पर भी विश्वास नहीं है. कांग्रेस प्रत्याशी क्षेत्रवाद पर ही दांव खेल रही है. वो भी जानते हैं कि राष्ट्रीय और प्रादेशिक नेताओं के भरोसे चुनाव नहीं जीता जा सकता है.

बिक्रम ठाकुर
बिक्रम ठाकुर
author img

By

Published : Oct 17, 2021, 4:55 PM IST

Updated : Oct 17, 2021, 5:21 PM IST

फतेहपुर: भारतीय जनता पार्टी फतेहपुर चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा की जयराम सरकार के विकास के नाम पर जनता वोट करेगी. जहां भी सरकार के प्रतिनिधि न होने की वजह से विकास रुका पड़ा है, उसे महज एक साल में गति दी जाएगी. ये बात परिवहन एवं उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने फतेहपुर में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही.

बिक्रम ठाकुर ने कहा कि सभी एकजुटता से कार्य कर रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी को अपने शीर्ष नेतृत्व पर भी विश्वास नहीं है. उन्होंने जो अपना पोस्टर जारी किया है, उसमें स्वर्गीय वीरभद्र सिंह एवं स्वर्गीय सुजान सिंह पठानिया को ही स्थान दिया है. उनको केंद्रीय नेतृत्व के साथ-साथ प्रदेश के नेताओं पर भी भरोसा नहीं है. कांग्रेस प्रत्याशी क्षेत्रवाद पर ही दांव खेल रही है. वो भी जानते हैं कि राष्ट्रीय और प्रादेशिक नेताओं के भरोसे चुनाव नहीं जीता जा सकता है.

कांग्रेस ने कभी भी मुद्दों पर बात नही की है. क्षेत्रवाद, परिवारवाद के साथ-साथ कई धड़ों में कार्य करती रही है. प्रदेश में कांग्रेस के दो धड़े कार्य करते रहे हैं. एक वीरभद्र कांग्रेस और एक कांग्रेस. वीरभद्र कांग्रेस हमेशा भारी रही है. उनके हस्तक्षेप के बगैर कांग्रेस की जीत लगभग असंभव रही है. इसलिए उनकी मृत्यु के बाद भी श्रद्धांजलि का नाम लेकर वोट मांगे जा रहे हैं.

कांग्रेस के पास नेताओं की कमी के साथ-साथ मुद्दों की भी कमी है. भाजपा प्रत्याशी एक साधारण परिवार से संबंध रखते हैं. लंबे समय से उसी क्षेत्र में लोगों के बीच कार्य कर रहे हैं, उन्हीं के प्रयासों का नतीजा है कि फतेहपुर में फसल खरीद केंद्र ने कार्य करना शुरू कर दिया है. उन्हें बाहरी बताना कांग्रेस का मानसिक दिवालियापन दर्शाता है जबकि अपने प्रचार के लिए भी उनको बाहरी लोगों का सहारा लेना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में भाजपा के खिलाफ काम करेगी सीटू- विजेंद्र मेहरा

फतेहपुर: भारतीय जनता पार्टी फतेहपुर चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा की जयराम सरकार के विकास के नाम पर जनता वोट करेगी. जहां भी सरकार के प्रतिनिधि न होने की वजह से विकास रुका पड़ा है, उसे महज एक साल में गति दी जाएगी. ये बात परिवहन एवं उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने फतेहपुर में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही.

बिक्रम ठाकुर ने कहा कि सभी एकजुटता से कार्य कर रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी को अपने शीर्ष नेतृत्व पर भी विश्वास नहीं है. उन्होंने जो अपना पोस्टर जारी किया है, उसमें स्वर्गीय वीरभद्र सिंह एवं स्वर्गीय सुजान सिंह पठानिया को ही स्थान दिया है. उनको केंद्रीय नेतृत्व के साथ-साथ प्रदेश के नेताओं पर भी भरोसा नहीं है. कांग्रेस प्रत्याशी क्षेत्रवाद पर ही दांव खेल रही है. वो भी जानते हैं कि राष्ट्रीय और प्रादेशिक नेताओं के भरोसे चुनाव नहीं जीता जा सकता है.

कांग्रेस ने कभी भी मुद्दों पर बात नही की है. क्षेत्रवाद, परिवारवाद के साथ-साथ कई धड़ों में कार्य करती रही है. प्रदेश में कांग्रेस के दो धड़े कार्य करते रहे हैं. एक वीरभद्र कांग्रेस और एक कांग्रेस. वीरभद्र कांग्रेस हमेशा भारी रही है. उनके हस्तक्षेप के बगैर कांग्रेस की जीत लगभग असंभव रही है. इसलिए उनकी मृत्यु के बाद भी श्रद्धांजलि का नाम लेकर वोट मांगे जा रहे हैं.

कांग्रेस के पास नेताओं की कमी के साथ-साथ मुद्दों की भी कमी है. भाजपा प्रत्याशी एक साधारण परिवार से संबंध रखते हैं. लंबे समय से उसी क्षेत्र में लोगों के बीच कार्य कर रहे हैं, उन्हीं के प्रयासों का नतीजा है कि फतेहपुर में फसल खरीद केंद्र ने कार्य करना शुरू कर दिया है. उन्हें बाहरी बताना कांग्रेस का मानसिक दिवालियापन दर्शाता है जबकि अपने प्रचार के लिए भी उनको बाहरी लोगों का सहारा लेना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में भाजपा के खिलाफ काम करेगी सीटू- विजेंद्र मेहरा

Last Updated : Oct 17, 2021, 5:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.