ETV Bharat / state

उपभोक्ताओं के लिए BSNL लाया भारत फाइबर सेवा, 100 Mbps तक की स्पीड - करंट न्यूज

इस सेवा के बेहतर संचालन के लिए धर्मशाला एसएसए के तहत यानी कांगड़ा व चंबा में 14 ऑप्टीकल लाइन टर्मिनेशन इक्विपमेंट (ओएलटीई) स्थापित किए गए हैं. एफटीटीएच के तहत ऑप्टीकल फाइबर केबल को ग्राहकों के घर तक ले जाया जाता है और इस सेवा को उपभोक्ताओं को जल्द से जल्द उपलब्ध करवाया जा रहा है.

उपभोक्ताओं के लिए बीएसएनएल लाया भारत फाइबर सेवा
author img

By

Published : Jul 11, 2019, 11:36 PM IST

Updated : Jul 12, 2019, 9:34 PM IST

धर्मशाला: हाई-स्पीड डाटा व इंटरनेट सेवा में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच बीएसएनएल अपने उपभोक्ताओं के लिए फाइबर टू द होम (एफटीटीएच) सेवा लाया है, जिसे भारत फाइबर का नाम दिया गया है. इस सेवा के बेहतर संचालन के लिए धर्मशाला एसएसए के तहत यानी कांगड़ा व चंबा में 14 ऑप्टीकल लाइन टर्मिनेशन इक्विपमेंट (ओएलटीई) स्थापित किए गए हैं.

एफटीटीएच के तहत ऑप्टीकल फाइबर केबल को ग्राहकों के घर तक ले जाया जाता है और इस सेवा को उपभोक्ताओं को जल्द से जल्द उपलब्ध करवाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार फाइबर टू द होम सेवा शुरू होते ही उपभोक्ताओं को 100 एमबीपीएस तक की अधिकमत स्पीड मिल रही है, जबकि पूर्व में ब्राडबैंड सुविधा जिसमें कॉपर लाइन का इस्तेमाल किया जाता था, उसमें उपभोक्ताओं को अधिकतम मात्र 8 एमबीपीएस तक की स्पीड ही मिल पाती थी. यही नहीं कॉपर लाइन का रखरखाव भी मुश्किल व अधिक खर्च वाला था और इसके चोरी होने की घटनाएं भी ज्यादा सामने आती थी, लेकिन ऑप्टीकल फाइबर के प्रयोग में चोरी संभव नहीं है. बीएसएनएल द्वारा धर्मशाला व मैक्लोडगंज में 144, कांगड़ा में 64, पालमपुर में 70, डलहौजी में 74 व चंबा में 24 भारत फाइबर होम कनेक्शन उपलब्ध करवा दिए गए हैं. होटलों व विभिन्न संस्थानों के लिए यह सेवा काफी कारगर साबित हो रही है तथा लोग इसका लाभ भी उठा रहे हैं.

उपभोक्ताओं के लिए BSNL लाया भारत फाइबर सेवा

प्रदीप सिंह, महाप्रबंधक, बीएसएनएल धर्मशाला ने कहा कि एफटीटीएच के तहत ऑप्टीकल फाइबर केबल को ग्राहकों के घर तक ले जाया जाता है. फाइबर टू द होम सेवा शुरू होते ही उपभोक्ताओं को 100 एमबीपीएस तक की अधिकमत स्पीड मिल रही है. बीएसएनएल की एफटीटीई सेवा से अब तक कांगड़ा व चंबा में साढ़े तीन सौ से अधिक उपभोक्ता जुड़ चुके हैं.

धर्मशाला: हाई-स्पीड डाटा व इंटरनेट सेवा में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच बीएसएनएल अपने उपभोक्ताओं के लिए फाइबर टू द होम (एफटीटीएच) सेवा लाया है, जिसे भारत फाइबर का नाम दिया गया है. इस सेवा के बेहतर संचालन के लिए धर्मशाला एसएसए के तहत यानी कांगड़ा व चंबा में 14 ऑप्टीकल लाइन टर्मिनेशन इक्विपमेंट (ओएलटीई) स्थापित किए गए हैं.

एफटीटीएच के तहत ऑप्टीकल फाइबर केबल को ग्राहकों के घर तक ले जाया जाता है और इस सेवा को उपभोक्ताओं को जल्द से जल्द उपलब्ध करवाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार फाइबर टू द होम सेवा शुरू होते ही उपभोक्ताओं को 100 एमबीपीएस तक की अधिकमत स्पीड मिल रही है, जबकि पूर्व में ब्राडबैंड सुविधा जिसमें कॉपर लाइन का इस्तेमाल किया जाता था, उसमें उपभोक्ताओं को अधिकतम मात्र 8 एमबीपीएस तक की स्पीड ही मिल पाती थी. यही नहीं कॉपर लाइन का रखरखाव भी मुश्किल व अधिक खर्च वाला था और इसके चोरी होने की घटनाएं भी ज्यादा सामने आती थी, लेकिन ऑप्टीकल फाइबर के प्रयोग में चोरी संभव नहीं है. बीएसएनएल द्वारा धर्मशाला व मैक्लोडगंज में 144, कांगड़ा में 64, पालमपुर में 70, डलहौजी में 74 व चंबा में 24 भारत फाइबर होम कनेक्शन उपलब्ध करवा दिए गए हैं. होटलों व विभिन्न संस्थानों के लिए यह सेवा काफी कारगर साबित हो रही है तथा लोग इसका लाभ भी उठा रहे हैं.

उपभोक्ताओं के लिए BSNL लाया भारत फाइबर सेवा

प्रदीप सिंह, महाप्रबंधक, बीएसएनएल धर्मशाला ने कहा कि एफटीटीएच के तहत ऑप्टीकल फाइबर केबल को ग्राहकों के घर तक ले जाया जाता है. फाइबर टू द होम सेवा शुरू होते ही उपभोक्ताओं को 100 एमबीपीएस तक की अधिकमत स्पीड मिल रही है. बीएसएनएल की एफटीटीई सेवा से अब तक कांगड़ा व चंबा में साढ़े तीन सौ से अधिक उपभोक्ता जुड़ चुके हैं.

Intro:धर्मशाला - हाई स्पीड डाटा व इंटरनेट सेवा में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच बीएसएनएल अपने उपभोक्ताओं के लिए फाइबर टू द होम (एफटीटीएच) सेवा लाया है, जिसे भारत फाइबर का नाम दिया गया है। इस सेवा के बेहतर संचालन के लिए धर्मशाला एसएसए के तहत यानी कांगड़ा व चंबा में 14 ऑप्टीकल लाइन टर्मिनेशन इक्विपमेंट (ओएलटीई) स्थापित किए गए हैं। एफटीटीएच के तहत ऑप्टीकल फाइबर केबल को ग्राहकों के घर तक ले जाया जाता है तथा इस सेवा को उपभोक्ताओं को जल्द से जल्द उपलब्ध करवाया जा रहा है। 


Body:जानकारी के अनुसार फाइबर टू द होम सेवा शुरू होते ही उपभोक्ताओं को 100 एमबीपीएस तक की अधिकमत स्पीड मिल रही है, जबकि पूर्व में ब्राडबैंड सुविधा जिसमें कॉपर लाइन का इस्तेमाल किया जाता था, उसमें उपभोक्ताओं को अधिकतम मात्र 8 एमबीपीएस तक की स्पीड ही मिल पाती थी। यही नहीं कॉपर लाइन का रखरखाव भी मुश्किल व अधिक खर्च वाला था और इसके चोरी होने की घटनाएं भी ज्यादा सामने आती थी, लेकिन ऑप्टीकल फाइबर के प्रयोग में चोरी संभव नहीं है।  बीएसएनएल द्वारा धर्मशाला व मैक्लोडगंज में 144, कांगड़ा में 64, पालमपुर में 70, डलहौजी में 74 व चंबा में 24 भारत फाइबर होम कनेक्शन उपलब्ध करवा दिए गए हैं। होटलों व विभिन्न संस्थानों के लिए यह सेवा काफी कारगर साबित हो रही है तथा लोग इसका लाभ भी उठा रहे हैं।


Conclusion: प्रदीप सिंह, महाप्रबंधक, बीएसएनएल धर्मशाला  ने कहा कि एफटीटीएच के तहत ऑप्टीकल फाइबर केबल को ग्राहकों के घर तक ले जाया जाता है। फाइबर टू द होम सेवा शुरू होते ही उपभोक्ताओं को 100 एमबीपीएस तक की अधिकमत स्पीड मिल रही है। बीएसएनएल की एफटीटीई सेवा से अब तक कांगड़ा व चंबा में साढ़े तीन सौ से अधिक उपभोक्ता जुड़ चुके हैं।
Last Updated : Jul 12, 2019, 9:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.