धर्मशाला: ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश धवाला ईमानदार व स्वचछ छवि वाले हैं. ऐसे में उन्हें प्रदेश स्तर पर टारगेट करना सही नहीं है. भाजपा नेताओं को यह नहीं भूलना चाहिए कि ओबीसी समुदाय से संबंधित रमेश धवाला की वजह से ही वर्ष 1998 में भाजपा की सरकार बनी थी.
यह बात ओबीसी नेता एवं धर्मशाला से आजाद प्रत्याशी रहे राकेश चौधरी ने शनिवार को धर्मशाला में प्रेसवार्ता के दौरान कही. राकेश चौधरी ने कहा कि जब वर्ष 1998 में भाजपा की सरकार बनने से पहले रमेश ध्वाला को कई प्रलोभन भी दिए गए, लेकिन उन्होंने भाजपा के प्रति आस्था जताते हुए सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन आज उसी पार्टी में ध्वाला को टारगेट किया जा रहा है.
राकेश चौधरी ने कहा कि कुछ भाजपा नेताओं द्वारा रमेश ध्वाला को बैकफुट पर लाने का प्रयास किया जा रहा है, उनके पुतले जलाए जा रहे हैं. राकेश चौधरी ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर को चाहिए कि वह संगठन, मंत्रियों व विधायकों में समन्वय बिठाएं.
ये भी पढ़ें- 10th रिजल्ट: पेपर चैकिंग में बड़ी चूक, पहले मिले 43 अंक, शिकायत करने पर हुए 100