कांगड़ा: ज्वालामुखी में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. नगर परिषद ज्वालाजी ने प्रशासन की मदद से मंदिर मार्ग पर अवैध कब्जाधारियों पर कार्रवाई की है. बता दें कि इस मार्ग पर अतिक्रमण की खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाई थी.
आपको बता दें कि हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी मंदिर मार्ग पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर रखा था. दुकानदार अपने दुकान के सामानों को लाख मना करने के बाद भी दुकान के बाहर रख देते थे. इससे आने-जाने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था.
अब प्रशासन ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई की है. वहीं, लोगों को सख्त हिदायत दी गई है कि अगर इस मार्ग पर दोबारा अतिक्रमण होता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अतिक्रमणकारियों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा. वहीं, दुकान से बाहर सामान रखने पर उसे जब्त पर लिया जाएगा.
इस मामले पर एडीसी कांगड़ा राघव शर्मा ने कहा कि मंदिर मार्ग पर अतिक्रमण का मामला हमारे संज्ञान में आया था. मंदिर मार्ग पर अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. राघव शर्मा ने कहा कि हाई कोर्ट आदेशों की अवहेलना न हो इसके लिए हमने एसडीएम ज्वालामुखी को अवैध कब्जाधारियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे.