धर्मशाला: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के तहत 22 अक्टूबर को धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड टीम के बीच मुकाबला होने वाला है. ऐसे में क्रिकेट प्रेमी इस मैच को लेकर खासे उत्साहित दिख रहे हैं, लेकिन इस बीच एक निराशाजनक खबर सामने आई है. एचपीसीए के निदेशक संजय शर्मा ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इंडिया और न्यूजीलैंड के मध्य खेले जाने वाले मैच को लेकर एचपीसीए द्वारा किसी भी तरह का ऑफलाइन काउंटर नहीं लगाया जाएगा. इस खबर के सामने आने के बाद अब एक बार फिर से क्रिकेट प्रेमियों के चेहरों पर निराशा साफ देखने को मिल रही है.
ये भी पढ़ें- World Cup 2023: भारत से मिली करारी हार के बाद दिग्गज ने दी पाक टीम को बड़ी सलाह, कहा-बेंगलुरु में ना दोहराएं ये गलती
वहीं, बात अगर आज सुबह की कि जाए तो आज सुबह भी किसी गलत सूचना के चलते हजारों की संख्या में युवा इंडिया-न्यूजीलैंड के मध्य खेले जाने वाले मैच की टिकटों के लेने के लिए सुबह पांच बजे ही क्रिकेट स्टेडियम में बाहर पहुंच गए थे, लेकिन जब उन्हें इस बात का पता चला कि एचपीसीए द्वारा कोई भी ऑफ लाइन टिकट काउंटर नहीं लगाया जा रहा है तो गुस्साई भीड़ ने एचपीसीए के खिलाफ ही नारेबाजी करना शुरू कर दी.
एचपीसीए के निदेशक संजय शर्मा ने कहा कि 22 अक्टूबर को इंडिया और न्यूजीलैंड के मध्य खेले जाने वाले वन डे वर्ल्डकप मैच के सभी टिकट लगभग ऑनलाइन बिक चुके हैं. उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों से बुक माई शो की वेबसाइट पर टिकट बिक्री के लिए खुले थे और साइट पर जीतने भी टिकट बचे थे वे बिक चुके हैं और ऐसे में अब एचपीसीए द्वारा इंडिया व न्यूजीलैंड के मध्य खेले जाने वाले मैच की ऑफ लाइन बिक्री नहीं की जाएगी.
ये भी पढ़ें- World Cup 2023: बांग्लादेश के खिलाफ क्या प्लेइंग-11 में होगा बदलाव? कोच म्हाम्ब्रे ने दिया यह जवाब