धर्मशाला: लगभग पिछले ढाई माह के बाद पूरे प्रदेश में सोमवार को परिवहन सेवा शुरू हो गई है. धर्मशाला बस अड्डे से सुबह सात बजे कई रूटों पर एचआरटीसी की बसें दौड़ना शुरू हो गईं थी. मौका पर मौजूद आरएम ने आवश्यक दिशा-निर्देशों के तहत बसों को रवाना किया और ड्राइवर-कंडक्टर को निर्देश जारी किए. निगम की ओर से शुरू की गई बसों को लेकर कोरोना से बचाव के लिए जरूरी इंतजाम किए गए हैं.
यही नहीं ड्राइवर-कंडक्टर्स को 60 फीसदी से अधिक यात्री न बिठाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं. इसके अतिरिक्त बसों में भीड़ पर चैक रखने के लिए जिला के विभिन्न स्थानों पर निगम की ओर से स्टाफ तैनात किया गया है, जिससे बसों में यात्रियों की स्थिति के बारे में निगम को हर जानकारी मिल सके. इसके साथ ही बसों में मास्क के साथ ही सवारियों को बैठने की अनुमति है. बस में हैंड सेनिटाइजर का होना भी जरूरी है.
वहीं, आरएम एचआरटीसी धर्मशाला पंकज चड्डा ने कहा कि सुबह सात बजे से परिवहन सेवा शुरू की गई है. विभाग की ओर से जो जरूरी निर्देश दिए गए थे, उनकी अनुपालना सुनिश्चित की गई है. ड्राइवर-कंडक्टर को कोरोना से बचाव के लिए जरूरी चीजें उपलब्ध करवाई गई हैं. ड्राइवर की सीट को कवर किया गया है और 60 फीसदी से अधिक यात्रियों को न बिठाने के निर्देश दिए गए हैं. यात्रियों की बस अड्डे पर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. बसों पर चैक रखने के लिए विभिन्न स्थानों पर निगम स्टाफ को तैनात किया गया है.