धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दो वर्षीय डीएलएड डिप्लोमा के लिए मांगे गए आवेदनों में 3122 आवेदनों को रद्द कर दिया गया है. रद्द किए गए अभ्यर्थियों के आवेदनों में अधिकतर ने फीस नहीं जमा करवाई थी, तो कई अभ्यर्थियों के आवेदन अधूरे थे, जिसके चलते इन्हें रद्द किया गया है.
जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने एलएलएड के लिए 21 मई से 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन मांगे थे. इस दौरान इस परीक्षा के लिए 24,360 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, लेकिन इनमें से 3122 अभ्यर्थियों में से कुछ ने फार्म अधूरे भरे थे, तो कई अभ्यर्थियों ने डीएलएड के लिए निर्धारित शुल्क जमा नहीं करवाया था. जिसके चलते बोर्ड ने इन अभ्यर्थियों के आवेदनों को रद्द कर दिया है.
इसके अलावा जिन अभ्यर्थियों ने निर्धारित तिथि के दौरान फीस जमा करवाई है व उनका नाम रद्द सूची में अंकित है, ऐसे अभ्यर्थियों ने बोर्ड प्रबंधन ने तीन दिन का समय अपने फीस जमा करवाने संबंधी दस्तावेज जमा करवाने के लिए समय दिया है. बोर्ड ने रद्द किए आवेदनों की सूची बोर्ड की वेबसाइट पर डाल दी है.
वहीं, स्कूल शिक्षा बोर्ड के चैयरमेन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि डीएलएड के दो वर्षीय डिप्लोमा के लिए 30 जून तक आवेदन मांगे गए थे. इस दौरान 24360 अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त हुए. इनमें से 3122 आवेदनों को फीस जमा न करवाने और अधूरे दस्तावेजों के चलते रद्द कर दिया गया है.
पढ़ें: तंबुओं के नीचे होता है 150 करोड़ का कारोबार, 22 सालों से नहीं बदली सब्जी मंडी की दशा