ETV Bharat / state

गीले कचरे को खुद ठिकाने लगाएंगे होटल व्यवसायी, MC ने जारी किये निर्देश - wet wastes

भागसूनाग में होटल उद्यमी अब गीले कचरे को खुद ठिकाने लगाएंगे.धर्मशाला नगर निगम कमीशनर संदीप कदम ने इस बाबत होटल उद्यमियों को निर्देश दे दिये हैं.

धर्मशाला नगर निगम, भवन.
author img

By

Published : Jul 4, 2019, 6:20 PM IST

धर्मशाला: पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज के भागसूनाग क्षेत्र में होटलों से एकत्रित होने वाले गीले कचरे को होटल उद्यमी अब खुद ठिकाने लगाएंगे, जबकि सूखे कचरे को नगर निगम खुद उठाएगी. इस बाबत धर्मशाला नगर निगम कमीशनर संदीप कदम ने होटल उद्यमियों को निर्देश दे दिये हैं.

नगर निगम कमीशनर ने भागसूनाग में होटल उद्यमियों के साथ बैठक के दौरान होटल उद्यमियों को पेश आ रही समस्याओं को भी जाना. होटल उद्यमियों ने कमीशनर को सुझाव दिया कि भागसूनाग में शौचालय व रेन शेल्टर की व्यवस्था की जाए, क्योंकि यहां आने वाले पर्यटकों को सुविधाओं के अभाव में परेशानी झेलनी पड़ती है.

वीडियो.

बैठक के दौरान होटल उद्यमियों ने भागसूनाग में सुबह व शाम के समय कचरा उठाने आने वाले वाहनों की संख्या बढ़ाने की मांग कमीनशर के समक्ष रखी. उद्यमियों का कहना था कि सुबह व शाम को एक-एक वाहन कचरा उठाने के लिए भेजा जाता है, जो कि नाकाफी है, ऐसे में सुबह व शाम क्षेत्र में दो वाहन कचरा उठाने के लिए भेजे जाएं. कमीशनर ने उद्दमियों के मांगों पर आश्वासन दिया. नगर निगम कमीशनर संदीप कदम ने बताया कि शौचालय निर्माण के जल्द स्वीकृति दे दी जाएगी और निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.

धर्मशाला: पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज के भागसूनाग क्षेत्र में होटलों से एकत्रित होने वाले गीले कचरे को होटल उद्यमी अब खुद ठिकाने लगाएंगे, जबकि सूखे कचरे को नगर निगम खुद उठाएगी. इस बाबत धर्मशाला नगर निगम कमीशनर संदीप कदम ने होटल उद्यमियों को निर्देश दे दिये हैं.

नगर निगम कमीशनर ने भागसूनाग में होटल उद्यमियों के साथ बैठक के दौरान होटल उद्यमियों को पेश आ रही समस्याओं को भी जाना. होटल उद्यमियों ने कमीशनर को सुझाव दिया कि भागसूनाग में शौचालय व रेन शेल्टर की व्यवस्था की जाए, क्योंकि यहां आने वाले पर्यटकों को सुविधाओं के अभाव में परेशानी झेलनी पड़ती है.

वीडियो.

बैठक के दौरान होटल उद्यमियों ने भागसूनाग में सुबह व शाम के समय कचरा उठाने आने वाले वाहनों की संख्या बढ़ाने की मांग कमीनशर के समक्ष रखी. उद्यमियों का कहना था कि सुबह व शाम को एक-एक वाहन कचरा उठाने के लिए भेजा जाता है, जो कि नाकाफी है, ऐसे में सुबह व शाम क्षेत्र में दो वाहन कचरा उठाने के लिए भेजे जाएं. कमीशनर ने उद्दमियों के मांगों पर आश्वासन दिया. नगर निगम कमीशनर संदीप कदम ने बताया कि शौचालय निर्माण के जल्द स्वीकृति दे दी जाएगी और निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.

Intro:धर्मशाला- पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज के भागसूनाग क्षेत्र में होटलों से एकत्रित होने वाले गीले कचरे को होटल उद्यमी खुद ठिकाने लगाएं, जबकि सूखे कचरे को नगर निगम खुद उठाएगी। यह बात  धर्मशाला नगर निगम कमीशनर संदीप कदम ने भागसूनाग में होटल उद्यमियों संग आयोजित बैठक के दौरान कही। इस दौरान कमीशनर ने होटल उद्यमियों को पेश आ रही समस्याओं को भी जाना। होटल उद्यमियों ने कमीशनर को सुझाव दिया कि भागसूनाग में शौचालय व रेन शेल्टर की व्यवस्था की जाए, क्योंकि यहां आने वाले पर्यटकों को सुविधाओं के अभाव में परेशानी झेलनी पड़ती है। 


Body:भागसूनाग में सुबह व शाम के समय कचरा उठाने आने वाले वाहनों की संख्या बढ़ाने की मांग होटल उद्यमियों ने कमीनशर के समक्ष रखी। उनका कहना था कि सुबह व शाम को एक-एक वाहन कचरा उठाने के लिए भेजा जाता है, जो कि नाकाफी है, ऐसे में सुबह व शाम क्षेत्र में दो वाहन कचरा उठाने के लिए भेजे जाएं। कमीशनर ने उन्हें आश्वस्त किया कि इस पर निगम विचार करेगा, जो भी सही होगा वो कदम अवश्य उठाया जाएगा। 



Conclusion:नगर निगम कमीशनर संदीप कदम ने बताया कि शौचालय निर्माण के जल्द स्वीकृति दे दी जाएगी और निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.