ETV Bharat / state

डीजीपी-कारोबारी विवाद मामला, हाईकोर्ट की सख्ती के बाद हरकत में आई कांगड़ा पुलिस, दो अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज - High Court order on Nishant Sharma Dispute

DGP And Nishant Sharma Dispute Case: हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू से जुड़े मामले में हाईकोर्ट के सख्त टिप्पणी के बाद मैक्लोडगंज पुलिस थाना में दो अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. बता दें कि हाईकोर्ट ने इस मामले में दस दिनों के अंदर रिपार्ट देने के आदेश भी दिए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

FIR registered in Nishant Sharma Dispute
हाई कोर्ट के आदेश के बाद जिला कांगड़ा पुलिस ने दर्ज की दो अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 17, 2023, 3:51 PM IST

Updated : Nov 17, 2023, 3:56 PM IST

धर्मशाला: डीजीपी संजय कुंडू और कारोबारी विवाद मामले में हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट की सख्ती के आज कांगड़ा पुलिस ने मैक्लोडगंज पुलिस थाना में पालमपुर के कारोबारी निशांत शर्मा की शिकायत के आधार पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद मैक्लोडगंज पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि "कारोबारी निशांत शर्मा की शिकायत मामले में पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ रास्ता रोकने, जान से मारने की धमकी देने और गाली गलौज करने को लेकर भारतीय दंड सहिंता की धारा 341, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है. हाईकोर्ट ने इस मामले में दस दिनों के अंदर रिपार्ट देने के आदेश भी दिए है. इस मामले में पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है."

कांगड़ा एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद मैक्लोडगंज पुलिस थाना में दो अज्ञातों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. हाईकोर्ट ने इस मामले में दस दिनों के अंदर रिपार्ट देने के आदेश भी दिए है. मामले की पुलिस जांच कर रही है.

दोषियों को जल्द न्यायालय में पेश करेगी पुलिस: एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस इस मामले में जल्द ही जांच कर दोषियों को न्यायालय में पेश करेगी और इस मामले में दोषियों को खिलाफ पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी, जान को खतरे जैसा गंभीर आरोप लगाने वाले की शिकायत पर दर्ज नहीं हुआ मामला, डीजीपी की शिकायत पर एकदम कैसे हुई एफआईआर

धर्मशाला: डीजीपी संजय कुंडू और कारोबारी विवाद मामले में हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट की सख्ती के आज कांगड़ा पुलिस ने मैक्लोडगंज पुलिस थाना में पालमपुर के कारोबारी निशांत शर्मा की शिकायत के आधार पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद मैक्लोडगंज पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि "कारोबारी निशांत शर्मा की शिकायत मामले में पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ रास्ता रोकने, जान से मारने की धमकी देने और गाली गलौज करने को लेकर भारतीय दंड सहिंता की धारा 341, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है. हाईकोर्ट ने इस मामले में दस दिनों के अंदर रिपार्ट देने के आदेश भी दिए है. इस मामले में पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है."

कांगड़ा एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद मैक्लोडगंज पुलिस थाना में दो अज्ञातों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. हाईकोर्ट ने इस मामले में दस दिनों के अंदर रिपार्ट देने के आदेश भी दिए है. मामले की पुलिस जांच कर रही है.

दोषियों को जल्द न्यायालय में पेश करेगी पुलिस: एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस इस मामले में जल्द ही जांच कर दोषियों को न्यायालय में पेश करेगी और इस मामले में दोषियों को खिलाफ पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी, जान को खतरे जैसा गंभीर आरोप लगाने वाले की शिकायत पर दर्ज नहीं हुआ मामला, डीजीपी की शिकायत पर एकदम कैसे हुई एफआईआर

Last Updated : Nov 17, 2023, 3:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.