कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (himachal pradesh cm jaiarm thakur) आज जिला कांगड़ा के जयसिंहपुर के एक दिवसीय दौरे पर (cm jairam thakur jaisinghpur tour) रहे. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कई विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास (himachal cm inaugurate development projects) किया.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद कांगड़ा जिले के जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में 144 करोड़ रुपए, चौगान ग्राउंड जयसिंहपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए जल शक्ति विभाग और जयसिंहपुर में बीएमओ कार्यालय की घोषणा की. उन्होंने पीएचसी पंचरुखी को सीएचसी में स्तरोन्नत करने, गंदड़ में पीएचसी खोलने, ग्राम पंचायत लहाड़ू में पशु औषधालय खोलने, सीनियर सेकेंडरी स्कूल तातेहल (Senior Secondary School Tatehal) में विज्ञान की कक्षाएं अंद्रेटा के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वाणिज्य कक्षाएं शुरू करने, पीडब्ल्यूडी रेस्ट में चार अतिरिक्त कमरों के निर्माण की घोषणा की. जयसिंहपुर में हाउस और शासकीय पॉलिटेक्निक तलवाड़ में दो नए ट्रेडों की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर में सब डिपो की जगह जल्द ही एचआरटीसी डिपो खोला जाएगा.
सीएम जयराम ने अपने संबोधन में कांग्रेस नेताओं पर कोविड महामारी के संवेदनशील मुद्दे का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि महामारी के चरम पर कांग्रेस नेताओं ने राज्य के लोगों को गुमराह करने के अलावा कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि राज्य के कांग्रेस नेताओं ने अपने केंद्रीय नेताओं को भी नहीं बख्शा और रुपए का बिल उठाया. उन्होंने कहा कि राज्य में केवल 50 वेंटिलेटर हैं और वर्तमान राज्य सरकार ने इस मामले को प्रधानमंत्री के साथ उठाया और 500 वेंटिलेटर तुरंत राज्य को प्रदान किए गए. आज राज्य में 900 से अधिक कार्यात्मक वेंटिलेटर हैं. इसी तरह, राज्य में केवल 2े ऑक्सीजन प्लांट थे और आज राज्य के विभिन्न हिस्सों में 30 ऑक्सीजन प्लांट हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission in Himachal) ने यह सुनिश्चित किया है कि राज्य के हर घर को पीने का पानी मिले. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्रतिबद्धता और ठोस प्रयासों के कारण, हिमाचल प्रदेश इस योजना के प्रभावी कार्यान्वयन में पहले राज्य के रूप में उभरा है. उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार (CM jairam on congress) के कार्यकाल में निर्वाचन क्षेत्र में एक भी पुल का निर्माण नहीं किया गया था, जबकि पिछले चार वर्षों के दौरान निर्वाचन क्षेत्र में छह पुलों का निर्माण किया गया है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र (CM in Jaisinghpur assembly constituency) में विकास को देने के लिए 144 करोड़ के शिलान्यास व उद्घाटन किए हैं. उन्होने कहा क्षेत्र की अगर और भी कोई मांगे रहेंगी तो भविष्य में उनको भी पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं और विपक्ष जिस तरह की तैयारी लेकर आना चाहता है आ सकता है और हम उनकी बात का जवाब भी निश्चित रूप से देंगे.
वहीं, सवर्ण आयोग यात्रा पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जब किसी तरह से कोई परेशानी नहीं है, उनके आने पर अपनी बात कहने का अधिकार सबको है. अपनी बात कहें उसके बाद शांतिपूर्ण माहौल में और खासतौर से हमारे समाज में कभी भी किसी बात को लेकर के तनाव ना हो यह बहुत जरूरी है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पंचायतों में हुए घपले को लेकर कहा कि जो भी निश्चित जांच बन पाएगी वह की जाएगी और जो दोशी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. कोविड-19 को लेकर के मुख्यमंत्री ने कहा है कि कई जगह पर टेक्निकल प्रॉब्लम हुई थी. जिसके चलते लोगों को गलत मैसेज गया था, लेकिन उस कमी को सुधार लिया गया है और हमें अपनी जनता का पूरा ख्याल है.