धर्मशाला: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईसीसी टी-20 महिला वर्ल्ड कप 2020 के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है. 15 सदस्यीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है, वहीं स्मृति मंधाना उप-कप्तान होंगी.
आईसीसी टी-20 महिला वर्ल्ड कप 2020 के लिए चुनी गई टीम में हिमाचल की ऑलराउंडर हरलीन देओल का चयन भी हुआ है. हरलीन एक हरफनमौला खिलाड़ी हैं. शुरू से अब तक एचपीसीए (हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) की प्रतिभावान खिलाड़ियों में उनका नाम शुमार रहा है.
![Cricketer Harleen Deol](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5684411_harleendeol.jpg)
हरलीन वैसे तो पंजाब की हैं, लेकिन वो एचपीसीए महिला अकादमी के साथ जुड़ने की वजह से हिमाचल की ओर से खेलती हैं. सुषमा वर्मा के बाद हरलीन देओल हिमाचल की दूसरी खिलाड़ी हैं जो देश के लिए खेल रही हैं.
![Harleen Deol and sushma verma](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5684411_harleenandsushma.jpg)
बता दें कि आईसीसी टी-20 महिला वर्ल्ड कप 21 फरवरी से 8 मार्च तक खेला जाएगा. ये टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होगा.
-
📢Squad Announcement📢@ImHarmanpreet will lead India's charge at @T20WorldCup #T20WorldCup #TeamIndia pic.twitter.com/QkpyypyJKc
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">📢Squad Announcement📢@ImHarmanpreet will lead India's charge at @T20WorldCup #T20WorldCup #TeamIndia pic.twitter.com/QkpyypyJKc
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 12, 2020📢Squad Announcement📢@ImHarmanpreet will lead India's charge at @T20WorldCup #T20WorldCup #TeamIndia pic.twitter.com/QkpyypyJKc
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 12, 2020
विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमाह रॉड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, ऋचा घोष, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी शामिल हैं.