धर्मशालाः लोकसभा चुनाव से ठीक पहले प्रदेश का सियासी पारा लगातार बढ़ रहा है. दोनों ही दल एक दूसरे को जमकर निशाने पर ले रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस सरकार में पूर्व में मंत्री रहे जीएस बाली ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि टेलीविजन और रेडियो में तो भाजपा ही है, लेकिन लोगों के मन में और लोगों के बीच कांग्रेस पार्टी है.
जीएस वाली ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने घोषणापत्र को लेकर लोगों के बीच जा रही है. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी के पास जनशक्ति है और भाजपा के पास धन शक्ति है. इनकी धन शक्ति का मुकाबला हम नहीं कर सकते हैं, लेकिन हम जनशक्ति के साथ चल रहे हैं.
जीएस बाली ने कहा कि दो करोड़ नौकरियां, 15 लाख रूपए, जीएसटी, नोटबंदी इन सबके जवाब बीजेपी को देने हैं. जीएस बाली ने कहा कि ये पार्टी इन मुद्दों का जवाब देने की बजाय मुद्दों से भटका रहे है.
जीएस बाली ने कहा कि भाजपा खत्म हो चुकी है, आज कोई यह नहीं कहता है कि भाजपा सरकार आए सभी कहते हैं मोदी सरकार आए. जीएस बाली ने कहा कि मोदी जी अकेले हैं और संगठन से नहीं है. जीएस बाली ने कहा कि भाजपा यह तय कर लें कि किसके नाम पर चुनाव लड़ रहे हैं.