ETV Bharat / state

ग्राम पंचायत रिड़ि कुठेड़ा कंटेनमेंट जोन घोषित, कोरोना मामले आने के बाद एसडीएम ने दिए निर्देश

उपमंडल देहरा के तहत तहसील जसवां की ग्राम पंचायत रिड़ि कुठेड़ा में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के पश्चात संबंधित क्षेत्र एवं ग्राम पंचायत के वार्ड नम्बर 1, 2, 3 एवं 4 का पूर्ण क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. एसडीएम धनबीर ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 के संक्रमण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए सम्बंधित क्षेत्र आगामी 3 दिनों तक पूर्णतः बंद रहेगा.

gram-panchayat-ridi-kutheda-containment-zone-declared-due-to-corona-case
फोटो
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 10:36 PM IST

देहराः उपमंडल देहरा के तहत तहसील जसवां की ग्राम पंचायत रिड़ि कुठेड़ा में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के पश्चात संबंधित क्षेत्र एवं ग्राम पंचायत के वार्ड नम्बर 1, 2, 3 एवं 4 आगामी 3 दिनों तक पूरी तरह से बंद रहेंगे. एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर ने यह जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना के एक साथ कईं मामले आने की वजह से प्रशासन को यह कदम उठाना पड़ा.

ग्राम पंचायत रिड़ि कुठेड़ा 3 दिनों तक पूर्णता बंद

एसडीएम धनबीर ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 संक्रमण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत ग्राम पंचायत रिड़ि कुठेड़ा के वार्ड नम्बर 1, 2, 3 एवं 4 का पूर्ण क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इसके तहत सम्बंधित क्षेत्र आगामी 3 दिनों तक पूर्णतः बंद रहेगा.

उन्होंने बताया कि पूरे क्षेत्र में प्रतिबंध लागू रहेगा, जिसमें नियमों में किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी. उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में आम लोगों और वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण रोक रहेगी, जबकि मेडिकल इमरजेंसी, मेडिकल सहित आवश्यक सेवाओं में तैनात कर्मचारी और लोग विशेष अनुमति के साथ आवाजाही कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि यह आदेश आगामी 28 मार्च तक प्रभावी रहेंगे.

निर्देशों की अवहेलना करने पर वाले पर होगी कानूनी कार्रवाई

एसडीएम ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में सभी लोग अपने घरों में रहें और निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करें. उन्होंने बताया कि आदेशों की अवहेलना करने पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. एसडीएम ने कहा कि इस दौरान सभी लोगों को मास्क या फेस कवर लगाना जरूरी होगा. इसके अतिरिक्त क्षेत्र के सभी लोगों को आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड करना भी जरूरी होगा.

ये भी पढ़ें: सीएम जयराम ठाकुर ने चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से की मुलाकात

देहराः उपमंडल देहरा के तहत तहसील जसवां की ग्राम पंचायत रिड़ि कुठेड़ा में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के पश्चात संबंधित क्षेत्र एवं ग्राम पंचायत के वार्ड नम्बर 1, 2, 3 एवं 4 आगामी 3 दिनों तक पूरी तरह से बंद रहेंगे. एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर ने यह जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना के एक साथ कईं मामले आने की वजह से प्रशासन को यह कदम उठाना पड़ा.

ग्राम पंचायत रिड़ि कुठेड़ा 3 दिनों तक पूर्णता बंद

एसडीएम धनबीर ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 संक्रमण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत ग्राम पंचायत रिड़ि कुठेड़ा के वार्ड नम्बर 1, 2, 3 एवं 4 का पूर्ण क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इसके तहत सम्बंधित क्षेत्र आगामी 3 दिनों तक पूर्णतः बंद रहेगा.

उन्होंने बताया कि पूरे क्षेत्र में प्रतिबंध लागू रहेगा, जिसमें नियमों में किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी. उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में आम लोगों और वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण रोक रहेगी, जबकि मेडिकल इमरजेंसी, मेडिकल सहित आवश्यक सेवाओं में तैनात कर्मचारी और लोग विशेष अनुमति के साथ आवाजाही कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि यह आदेश आगामी 28 मार्च तक प्रभावी रहेंगे.

निर्देशों की अवहेलना करने पर वाले पर होगी कानूनी कार्रवाई

एसडीएम ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में सभी लोग अपने घरों में रहें और निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करें. उन्होंने बताया कि आदेशों की अवहेलना करने पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. एसडीएम ने कहा कि इस दौरान सभी लोगों को मास्क या फेस कवर लगाना जरूरी होगा. इसके अतिरिक्त क्षेत्र के सभी लोगों को आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड करना भी जरूरी होगा.

ये भी पढ़ें: सीएम जयराम ठाकुर ने चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से की मुलाकात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.