कांगड़ा: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय धर्मशाला जाने से पहले कुछ समय ज्वालामुखी विश्राम गृह में रुके. धर्मशाला पुलिस टुकड़ी ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया. इस दौरान राज्यपाल बंडारू दत्तारेय ने बताया कि विश्व के लिए कोरोना वायरस सबसे बड़ा खतरा बन चुका है. चीन समेत कई देशों में यह कहर बरपा रहा है.
राज्यपाल बंडारू दत्तारेय ने कहा कि कोरोना वायरस ने भारत में भी दस्तक दे दी है. केंद्र सरकार ने चीन से लौट रहे लोगों के लिए ट्रेवल एडवाइजरी जारी कर दी है. सरकार ने बाहर से आए हुए लोगों की स्वास्थ्य जांच के लिए भी व्यवस्था कर रखी है. इसलिए प्रदेश में कोरोना वायरस कोई बड़ी समस्या नहीं है.
राज्यपाल ने कहा कि अन्य देशों में जिस तरह से यह वायरस फैल रहा है, उसको देखते हुए हिमाचल प्रदेश में सतर्कता बरती जा रही है और इससे बचने के लिए तैयारी की जा रही है. सरकार इस पर और भी कार्य कर रही है. बता दें कि इस मौके पर राज्यपाल ने धर्मशाला में होने वाले मैच के लिए सबको बधाई दी और युवाओं में उत्साह होने की बात कही.
ये भी पढ़ें: रोगी कल्याण समीति की तर्ज पर बनेंगी पशु कल्याण समीतिः वीरेंद्र कंवर