कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला आज अपने दो दिवसीय प्रवास पर कांगड़ा पहुंचे पालमपुर पहुंचने पर उन्होंने यामिनी परिसर स्थित पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार के निवास जाकर उनसे भेंट की. यह एक शिष्टाचार भेंट थी इस दौरान उन्होंने अपने पुराने संसदीय कार्यकाल की स्मृतियों को याद किया. इस दौरान उन्होंने हिमाचल प्रदेश के विकास को लेकर भी उन्होंने चर्चा की. बता दें आज ही राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिले हमीरपुर में प्रशासन और अधिकारियों के साथ बैठक की थी.
पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार से की मुलाकात: दरअसल, हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला कांगड़ा जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं. दौरे के पहले दिन उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने हिमाचल प्रदेश की समृद्ध संस्कृति और भौगोलिक क्षेत्र की भी चर्चा की. इस अवसर पर शांता कुमार ने राज्यपाल को निज पथ का अविचल पंथी अपनी आत्मकथा भी भेंट की. बता दें कांगड़ा के उपयुक्त निपुण जिंदल और पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री भी इस अवसर पर उपस्थित थे.
राज्यपाल ने रोपा रुद्राक्ष का पौधा: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर पहुंचने पर पौधारोपण किया. उन्होंने विद्यार्थियों की उपस्थिति में रुद्राक्ष का पौधारोपण किया तथा विद्यार्थियों से भी पर्यावरण के संरक्षण के लिये अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया. विश्विद्यालय के कुलपति डॉ. एचके चौधरी, अन्य गणमान्य भी इस अवसर पर मौजूद रहे. गौरतलब है कि राज्यपाल दो दिवसीय दौरे पर कांगड़ा पहुंचे हैं. कयास लगाए जा रहे है की दौरे के दुसरे दिन वह अधिकारियों के साथ बैठक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: सीएम सुक्खू के गृह जिले में राज्यपाल की अधिकारियों के साथ बैठक, बोले: प्रशासन और विभागों के प्रयासों से 99% खुश