धर्मशाला: सीएम जयराम ठाकुर ने धर्मशाला में सोमवार को इन्वेस्टर्स मीट को लेकर कहा कि आयोजन को सफल बनाने के लिए गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं.मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को इन्वेस्टर्स मीट पर बेकार की बयानबाजी किए बिना आयोजन को सफल बनाने के लिए सहयोग करना चाहिए. सोमवार को धर्मशाला पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने पुलिस ग्राउंड धर्मशाला में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट की तैयारियों का जायजा लिया.
मीट को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर सीएम ने कहा कि कांग्रेस को इस बात को समझना चाहिए कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है, वहां इन्वेस्टर्स मीट हो चुकी है और पंजाब, राजस्थान में होने वाली है. ऐसे में विपक्ष को चाहिए कि वो प्रदेश में होने वाली इन्वेस्टर्स मीट के लिए सहयोग करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट को लेकर प्रदेश से संबंधित केंद्रीय नेताओं से भी बातचीत की गई है. उन्होंने काल कि इवेंट का उद्घाटन देश के पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे और समापन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शिरकत करेंगे.
वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल और पर्यटन मंत्री समेत कई मंत्री इवेंट में शामिल होंगे.