कागड़ा: ज्वालाजी के साथ लगते गुम्मर क्षेत्र में एक 22 वर्षीय युवती की गलती से जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई है. युवती की पहचान रीता कुमारी (उम्र 22) पुत्री प्रकाश चंद के रूप में हुई है. युवती बी.ए. थर्ड ईयर की स्टूडेंट थी जो ज्वालाजी कॉलेज में पढ़ती थी.
युवती की बिगड़ती तबीयत को देखते हुए परिजनों द्वारा उसे ज्वालाजी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन यहां अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया. मामला पुलिस से जुड़ा होने के चलते ज्वालाजी अस्पताल के बीएमओ डॉक्टर सतिंदर वर्मा ने पुलिस को सूचित किया. बाद में पुलिस मे शव को कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल भेज दिया.
जानकारी के अनुसार रीता को उसके घरवालों ने अपने ही गांव में एक परिवार से गोद लिया था. दोनों ही परिवारों में इतना प्यार है कि एक दूसरे के घर आना जाना लगा रहता है. जिस समय लड़की की तबीयत बिगड़ी उसी दौरान दूसरा परिवार उसे देखने ज्वालाजी अस्पताल पहुंचा गया. बताया जा रहा है कि प्रकाश की दो बेटियां थीं जिनमें से एक बेटी को उन्होंने अडॉप्ट किया था.
ये भी पढ़े:मौसम ने बदली करवट, रोहतांग समेत ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात
डीएसपी तिलक राज ने मामले की पुष्टि की है और कहा कि पुलिस ने 174 सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है. एएसआई विजय मामले की छानबीन कर रहे हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद युवती के मौत का असली कारण पता चल पाएगा.