ETV Bharat / state

गैरी ट्रस्ट टीम जसूर ने SDM को सौंपी राशन समग्री, 120 जरूरतमंद परिवारों को मिलेगा लाभ - गैरी ट्रस्ट टीम जसूर

गैरी ट्रस्ट टीम जसूर ने लॉकडाउन के बीच 120 जरूरतमंद परिवारों के लिए एसडीएम के पास राशन सामग्री सौंपी. इस सकंट की घड़ी में ट्रस्ट में निखिल के परिजन भी आर्थिक तौर पर मदद कर रहे हैं. यह ट्रस्ट निखिल गैरी के नाम पर बनाया गया है, जिसकी कुछ दिनों पहले एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी.

Gary Trust Jasur
गैरी ट्रस्ट जसूर
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 10:22 PM IST

नूरपुरः गैरी ट्रस्ट टीम जसूर ने स्थानीय प्रशासन को 120 जरूरतमंद परिवारों के लिए जसूर में राशन सामग्री प्रदान की. गैरी ट्रस्ट के पदाधिकारी अंकित वर्मा ने बताया कि राजस्व विभाग के पटवारी की बनाई गई सूची के अनुसार एसडीएम की अध्यक्षता में प्रशासन को राशन सामग्री सौंपी गई है.

गैरी ट्रस्ट पहले लॉकडाउन से ही काम कर रहा है और लगभग अभी तक 400 जरूरत मंद परिवारों को राशन सामग्री प्रदान की है. जल्द ही अगले 100 परिवारों को राशन देने की तैयारी कर रहे हैं.

अंकित वर्मा ने बताया कि यह ट्रस्ट उनके एक मित्र निखिल गैरी की याद में बनाया गया है. जिसकी कुछ समय पहले एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. इस राहत कार्य में निखिल गैरी के परिजनों ने भी आर्थिक मदद की है.

अंकित वर्मा ने बताया कि इस ट्रस्ट में शशि कांत शर्मा, मोहित वर्मा, राजेश काका, सुरेश शर्मा, अनुज शर्मा, काका महाजन पदाधिकारी भी काम कर रहे हैं.

पढे़ंः कोरोना कर्फ्यू के दौरान बढ़ा घरेलू हिंसा के आंकड़ा, DGP ने लोगों से की संयम रखने की अपील

नूरपुरः गैरी ट्रस्ट टीम जसूर ने स्थानीय प्रशासन को 120 जरूरतमंद परिवारों के लिए जसूर में राशन सामग्री प्रदान की. गैरी ट्रस्ट के पदाधिकारी अंकित वर्मा ने बताया कि राजस्व विभाग के पटवारी की बनाई गई सूची के अनुसार एसडीएम की अध्यक्षता में प्रशासन को राशन सामग्री सौंपी गई है.

गैरी ट्रस्ट पहले लॉकडाउन से ही काम कर रहा है और लगभग अभी तक 400 जरूरत मंद परिवारों को राशन सामग्री प्रदान की है. जल्द ही अगले 100 परिवारों को राशन देने की तैयारी कर रहे हैं.

अंकित वर्मा ने बताया कि यह ट्रस्ट उनके एक मित्र निखिल गैरी की याद में बनाया गया है. जिसकी कुछ समय पहले एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. इस राहत कार्य में निखिल गैरी के परिजनों ने भी आर्थिक मदद की है.

अंकित वर्मा ने बताया कि इस ट्रस्ट में शशि कांत शर्मा, मोहित वर्मा, राजेश काका, सुरेश शर्मा, अनुज शर्मा, काका महाजन पदाधिकारी भी काम कर रहे हैं.

पढे़ंः कोरोना कर्फ्यू के दौरान बढ़ा घरेलू हिंसा के आंकड़ा, DGP ने लोगों से की संयम रखने की अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.