धर्मशाला: जिला कांगड़ा में सोमवार को कोरोना के 4 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 7 मरीज स्वस्थ हुए हैं. कांगड़ा में 4 नए मामलों में 2 की ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली और 1 की लेह की है, जबकि 1 मामले की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है. डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि सोमवार को तहसील खुंडियां के सपरालू के 38 वर्षीय व्यक्ति जोकि 2 अगस्त को दिल्ली से लौटा है.
वहीं, धर्मशाला के सिद्धबाड़ी के 53 वर्षीय व्यक्ति 3 अगस्त को दिल्ली से लौटा है, तहसील देहरा के भरवाड़ा के 40 वर्षीय व्यक्ति 1 अगस्त को लेह से लौटा है, जबकि तहसील नूरपुर के पंजाड़ा के 38 वर्षीय व्यक्ति की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है, यह सभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन मरीजों को इलाज के लिए डाढ और मिल्ट्री अस्पताल योल भेजा जा रहा है.
डीसी कांगड़ा ने बताया कि जिला में 7 मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं, जिनमें नूरपुर की 13 वर्षीय लड़की, अंब पठियार ज्वालामुखी का 20 वर्षीय युवक, धर्मशाला के चेलियां के 37 वर्षीय व्यक्ति, पालमपुर के गोपालपुर की 5 वर्षीय बच्ची, यह सभी डाढ कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन थे जोकि स्वस्थ्य हो गए हैं.
वहीं, पालमपुर लदोह के 29 वर्षीय युवक और ओडर बनूरी के 40 वर्षीय व्यक्ति, जोकि पालमपुर मिल्ट्री अस्पताल में उपचाराधीन थे और 21 वर्षीय युवक जो कि मिल्ट्री अस्पताल योल में उपचाराधीन थे, यह सभी स्वस्थ हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन्हें 7 दिन के होम आइसोलेशन की सलाह देकर घर भेज दिया गया है.
पढ़ें: प्रदेश में कोरोना से 14वीं मौत, बुजुर्ग ने नेरचौक मेडिकल कॉलेज में तोड़ा दम