धर्मशाला: धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया ने बुधवार को सकोह के गदियाड़ा में 65 हजार लीटर और लोअर सकोह में 75 हजार लीटर व अप्पर सकोह में 50 हजार लीटर की भंडारण क्षमता वाले पेयजल टैंकों का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि इससे सकोह और साथ लगते क्षेत्र के 4 हजार से अधिक लोगों को पेयजल की बेहतर सुविधा प्राप्त होगी और इस क्षेत्र के लोगों कि बरसों से आ रही समस्या से छुटकारा मिलेगा.
नई परियोजनाओं को उतारने के लिए उठाए जाएंगे कारगर कदम
नैहरिया ने कहा कि धर्मशाला नगर निगम में विकास को गति प्रदान की जा रही है और यहां के नागरिकों को विद्युत, पेयजल, पार्किंग, स्वास्थ्य व शिक्षा की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए आधारभूत सरंचना विकसित की जा रही है. उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार शहरी निकायों और ग्रामीण क्षेत्रों के समुचित विकास के लिए कारगर कदम उठा रही है.
विशाल नैहरिया ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में धर्मशाला विस क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए गए हैं और आने वाले समय में विभिन्न क्षेत्रों में नई-नई परियोजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे ताकि धर्मशाला के लोगों को भरपूर लाभ मिल सके.
पढ़ें: हिमाचल की सेहत का हाल: सीटी स्कैन मशीन की कीमत 55 लाख, मरम्मत पर खर्च कर दिए 2.77 करोड़