ETV Bharat / state

बैजनाथ: भटवाली खड्ड के पानी को लेकर चल रहे विवाद को लेकर पूर्व विधायक ग्रामीणों से मिले - भटवाली खड्ड पानी विवाद

पूर्व विधायक किशोरी लाल ने सोमवार को घट्टा में गनखेत्र वासियों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन रूपी 5 दिनों से धरने में बैठे ग्रामीणों के साथ बातचीत कर समस्या के बारे में जाना व समस्या के हल करने के बारे में प्रशासन को आगाह किया. पूर्व विधायक किशोरी लाल ने कहा कि कि मैं इस पर राजनीति न करते हुए आपका हर समय साथ दूंगा.

Baijnath latest news, बैजनाथ लेटेस्ट न्यूज
फोटो.
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 10:12 PM IST

बैजनाथ: भटवाली खड्ड के पानी को लेकर चल रहे विवाद को लेकर पूर्व विधायक किशोरी लाल ने सोमवार को घट्टा में गनखेत्र वासियों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन रूपी 5 दिनों से धरने में बैठे ग्रामीणों के साथ बातचीत कर समस्या के बारे में जाना व समस्या के हल करने के बारे में प्रशासन को आगाह किया.

भटवाली खड्ड से पानी मंडी जिला के पंडोल ले जाने से गनखेत्र की कुहलों में पानी नहीं आएगा जिसके चलते चार सौ कनाल से अधिक भूमि बंजर हो जाएगी. यही नहीं इस पानी से ले जान पानी के ले जाने से लोअर बैजनाथ कूहल का पानी भी घटेगा.

वीडियो.

आपका हर समय साथ दूंगा-पूर्व विधायक किशोरी लाल

पूर्व विधायक किशोरी लाल ने कहा कि कि मैं इस पर राजनीति न करते हुए आपका हर समय साथ दूंगा. उन्होंने गणखेतर के बाशिंदों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्या में उनके साथ हमेशा खड़े हैं और उसका समाधान निकालने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा.

उन्होंने सरकार व प्रशासन को आगाह किया कि इस समस्या का जल्द हल निकाले हम इस पानी को शिफ्ट करने का भी विरोध करते हैं. इस पानी से गनखेत्र गांव की लगभग 400 कनाल भूमि की सिंचाई की जाती है तथा यदि पानी शिफ्ट किया गया तो यहां के खेतों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिलेगा और धारबग्गी के जंगलों में पशु, जानवर, जीव जंतु भी प्रभावित होंगे.

ये भी पढ़ें- नेरवा कॉलेज सड़क मार्ग पर 300 फुट नीचे जा गिरी कार, 4 लोगों की मौत

बैजनाथ: भटवाली खड्ड के पानी को लेकर चल रहे विवाद को लेकर पूर्व विधायक किशोरी लाल ने सोमवार को घट्टा में गनखेत्र वासियों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन रूपी 5 दिनों से धरने में बैठे ग्रामीणों के साथ बातचीत कर समस्या के बारे में जाना व समस्या के हल करने के बारे में प्रशासन को आगाह किया.

भटवाली खड्ड से पानी मंडी जिला के पंडोल ले जाने से गनखेत्र की कुहलों में पानी नहीं आएगा जिसके चलते चार सौ कनाल से अधिक भूमि बंजर हो जाएगी. यही नहीं इस पानी से ले जान पानी के ले जाने से लोअर बैजनाथ कूहल का पानी भी घटेगा.

वीडियो.

आपका हर समय साथ दूंगा-पूर्व विधायक किशोरी लाल

पूर्व विधायक किशोरी लाल ने कहा कि कि मैं इस पर राजनीति न करते हुए आपका हर समय साथ दूंगा. उन्होंने गणखेतर के बाशिंदों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्या में उनके साथ हमेशा खड़े हैं और उसका समाधान निकालने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा.

उन्होंने सरकार व प्रशासन को आगाह किया कि इस समस्या का जल्द हल निकाले हम इस पानी को शिफ्ट करने का भी विरोध करते हैं. इस पानी से गनखेत्र गांव की लगभग 400 कनाल भूमि की सिंचाई की जाती है तथा यदि पानी शिफ्ट किया गया तो यहां के खेतों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिलेगा और धारबग्गी के जंगलों में पशु, जानवर, जीव जंतु भी प्रभावित होंगे.

ये भी पढ़ें- नेरवा कॉलेज सड़क मार्ग पर 300 फुट नीचे जा गिरी कार, 4 लोगों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.