कांगड़ा: कोरोना महामारी में हर कोई मदद के लिए आगे आ रहा है. हिमाचल में होम आइसोलेट कोरोना संक्रमित मरीजों को कांग्रेस कोराना किट देगी. कांग्रेस नेता जीएस बाली ने कहा कि कोरोना रिलीफ किट सभी घरों तक पहुंचाई जाएगी. इसमें हैंड सेनिटाइजर, मास्क, पीपीई किट, ग्लब्स और दवाइयां रहेंगी. दवाइयां डॉक्टरों के सलाह पर ली गई है.
लोगों को आर्थिक मदद
जीएस बाली ने कहा की ब्लॉक कांग्रेस के माध्यम से किट को बांटा जाएगा. 25 बच्चों को 2000 रुपये आर्थिक मदद की जाएगी, जो कि असहाय है इसके साथ-साथ 70 साल के उम्र वाले लोगों को भी आर्थिक मदद की जाएगी. इस दौरान जीएस बाली ने राज्य सरकार पर भी हमला बोला.
जीएस बाली ने कहा कि सरकार को खुद पर भी कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए, क्योंकि जो लोग मर रहे हैं, वो लापरवाही से मर रहे हैं. मुख्यमंत्री खुद नियम बना रहे हैं और खुद ही तोड़ दिया. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार क्या कर रही है.
सरकार पर वार
जीएस बाली ने कहा की में करीब 36000 एक्टिव केस है. अगर 36000 के दो फीसदी मरीजों को भी आईसीयू की जरूरत पड़े तो 600 से ज्यादा आइसीयू बेड प्रदेश में चाहिए. दुर्भाग्य की बात है कि सरकार 600 आईसीयू बेड भी नहीं बना पाई है. सरकार को बताना चाहिए की पूरे हिमाचल में डेडिकेटेड कितनी एंबुलेंस हैं. हमारी जानकारी के अनुसार ऐसी 50 एबुलेंस भी नहीं है, किसी भी मरीज को 3 घंटे से कम समय में एंबुलेंस नहीं मिल रही है.
ये भी पढ़ें :- पिता के कहने पर दिल्ली से गांव पहुंचे जूनियर नड्डा, लोगों की कर रहे सेवा