पालमपुर: पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने भाजपा की पुरानी प्रमुख नेता और गोवा की पूर्व राज्यपाल मृदला सिन्हा के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें और उनकी पत्नी को यह पारिवारिक आभाव लगता रहेगा. उनके पति केन्द्र में मंत्री रहे थे और वह उनके साथ भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति में लंबे समय तक सदस्य रहे थे.
शांता कुमार ने कहा कि भाजपा की जब करारी हार हुई थी और केवल 2 सांसद रह गये थे तो श्री कृष्ण लाल शर्मा की अध्यक्षता में हार के कारणों की जांच समिति का गठन हुआ था. उस समिति में सिन्हा के साथ वह भी सदस्य रहे थे. उन्होंने देश के सभी प्रदेशों में जाकर एक महत्वपूर्ण रिपोर्ट पार्टी को दी थी.
शांता कुमार ने कहा कि कुछ मास पूर्व ही उनके बेटे ने किसी आवश्यक काम के लिये उन्हें फोन किया और तभी श्रीमति सिन्हा से उनकी अन्तिम बात हुई. बातचीत के दौरान उन्होने श्रीमति सिन्हा को पालमपुर कायाकल्प आने का निमंत्रण दिया था. उस दिन की वह बात आखिरी बात हो गई. उन्होंने अपनी और अपने परिवार की ओर से श्रीमति सिन्हा के परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है.