ETV Bharat / state

बगलामुखी मंदिर के पास फिर चला वन विभाग का हथौड़ा, हटाए गए 25 खोखे - कांगड़ा न्यूज

बनखंडी के बगलामुखी मंदिर के पास वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. वन विभाग की टीम ने पुलिस के साथ कार्रवाई करते हुए मंदिर के पास वन विभाग की भूमि पर अवैध रूप से लगे खोखों पर अपना हथौड़ा चलाया है. वन कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.

Forest Department action against khokha holders near Baglamukhi Temple
बगलामुखी मंदिर के पास वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 9:18 AM IST


ज्वालामुखी/कांगड़ा: जिला कांगड़ा में बनखंडी के बगलामुखी मंदिर के पास वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. वन विभाग की टीम ने पुलिस के साथ कार्रवाई करते हुए मंदिर के पास वन विभाग की भूमि पर अवैध रूप से लगे खोखों पर अपना हथौड़ा चलाया है. वन विभाग की इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.

बता दें कि विभाग ने मंदिर के पास प्रसाद बेचने के लिए लगाए गए 20 खोखे बीते शनिवार को ही हटा दिए गए थे, जबकि अन्य 34 खोखों को 5 दिन में हटाने के आदेश दिए थे, लेकिन लोगों ने खोखे नहीं हटाए.

Forest Department action against khokha holders n
बगलामुखी मंदिर के पास वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई

वन विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर 25 खोखे हटा दिए हैं, जबकि कोर्ट के आदेश आने पर 9 खोखे हटाने पर रोक लगा दी गई है. जानकारी के अनुसार इन खोखों पर आगामी कार्रवाई 9 जनवरी की सुनवाई के बाद होगी.
खोखाधारकों ने कहा कि हम पिछले 30 साल से यहां दुकान कर रहे हैं. इसके अलावा उनकी कोई आमदनी भी नहीं है. साथ ही कोई अन्य साधन भी नहीं है, जिससे हमारी रोजी-रोटी चल सके.

Forest Department action against khokha holders near Baglamukhi Temple
बगलामुखी मंदिर के पास वन विभाग ने खोखाधारकों को हटाया

उन्होंने कहा कि 30 सालों की बसी हुई दुकानों को विभाग ने 5 मिनट में खाली करने को कह दिया गया. खोखाधारकों ने वन विभाग से आग्रह किया है कि उनसे चाहे किराया लिया जाए, लेकिन उनके खोखे यहां से न हटाए जाएं.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा फर्जीवाड़ा: मास्टर माइंड ने SP ऑफिस में किया सरेंडर


ज्वालामुखी/कांगड़ा: जिला कांगड़ा में बनखंडी के बगलामुखी मंदिर के पास वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. वन विभाग की टीम ने पुलिस के साथ कार्रवाई करते हुए मंदिर के पास वन विभाग की भूमि पर अवैध रूप से लगे खोखों पर अपना हथौड़ा चलाया है. वन विभाग की इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.

बता दें कि विभाग ने मंदिर के पास प्रसाद बेचने के लिए लगाए गए 20 खोखे बीते शनिवार को ही हटा दिए गए थे, जबकि अन्य 34 खोखों को 5 दिन में हटाने के आदेश दिए थे, लेकिन लोगों ने खोखे नहीं हटाए.

Forest Department action against khokha holders n
बगलामुखी मंदिर के पास वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई

वन विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर 25 खोखे हटा दिए हैं, जबकि कोर्ट के आदेश आने पर 9 खोखे हटाने पर रोक लगा दी गई है. जानकारी के अनुसार इन खोखों पर आगामी कार्रवाई 9 जनवरी की सुनवाई के बाद होगी.
खोखाधारकों ने कहा कि हम पिछले 30 साल से यहां दुकान कर रहे हैं. इसके अलावा उनकी कोई आमदनी भी नहीं है. साथ ही कोई अन्य साधन भी नहीं है, जिससे हमारी रोजी-रोटी चल सके.

Forest Department action against khokha holders near Baglamukhi Temple
बगलामुखी मंदिर के पास वन विभाग ने खोखाधारकों को हटाया

उन्होंने कहा कि 30 सालों की बसी हुई दुकानों को विभाग ने 5 मिनट में खाली करने को कह दिया गया. खोखाधारकों ने वन विभाग से आग्रह किया है कि उनसे चाहे किराया लिया जाए, लेकिन उनके खोखे यहां से न हटाए जाएं.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा फर्जीवाड़ा: मास्टर माइंड ने SP ऑफिस में किया सरेंडर

Intro:बगलामुखी मंदिर के पास फिर चला वन विभाग का हथौड़ा, पुलिस के साथ मिलकर हटाए 25 खोखे

कोर्ट के आदेश आने पर 9 खोखे हटाने पर रोक लगा दी गई
खोखों पर आगामी कार्रवाई 9 जनवरी की सुनवाई के बाद होगीBody:
ज्वालामुखी/बनखंडी (नितेश कुमार): बनखंडी के बगलामुखी मंदिर के पास वन विभाग ने फिर एक बार बड़ी कार्रवाई की है। वन विभाग की टीम ने पुलिस के साथ कार्रवाई करते हुए मंदिर के पास वन विभाग की भूमि पर अवैध रूप से लगे खोंखों को पर अपना हथौड़ा चलाया है। विभाग द्वारा मंदिर के पास प्रसाद बेचने के लिए लगाए गए 20 खोखे बीते शनिवार को ही हटा दिए गए थे जबकि अन्य 34 खोखों को 5 दिन में स्वयं हटाने के आदेश दिए थे, लेकिन लोगों ने खोखे नहीं हटाए।

वन विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर 25 खोखे हटा दिए हैं जबकि कोर्ट के आदेश आने पर 9 खोखे हटाने पर रोक लगा दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन खोखों पर आगामी कार्रवाई 9 जनवरी की सुनवाई के बाद होगी। वन विभाग की इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

खोखाधारक बीना शर्मा, संगीता शर्मा व राज कुमारी आदि ने कहा कि हम पिछले 30 साल से यहां दुकान कर रहे हैं। उनकी कोई आमदनी भी नहीं है और कोई अन्य साधन भी नहीं है, जिससे हमारी रोजी-रोटी चल सके। उन्होंने कहा कि 30 सालों की बसी हुई दुकानों को विभाग द्वारा 5 मिनट में खाली करने को कह दिया गया। उन्होंने वन विभाग से आग्रह किया है कि चाहे हमसे किराया ले लें लेकिन हमारे खोखे यहां से न हटाएं।

वन विभाग देहरा के सहायक अरण्यपाल मदन लाल शर्मा ने बताया कि बगलामुखी मंदिर के पास लोगों ने वन विभाग की भूमि पर अवैध खोखे लगा रखे हैं। बीते शनिवार को 20 खोखे हटा दिए थे और बाकी के खोखों को 5 दिन का समय दिया गया था लेकिन लोगों ने ये खोखे नहीं हटाए, जिसके चलते शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए 25 खोखे हटा दिए गए हैं जबकि 9 खाखों को कोर्ट के आदेशों के चलते नहीं हटाया जा सका है। इस पर 9 जनवरी को सुनवाई है, जिसके बाद विभाग आगामी कार्रवाई अमल में लाएगा। उन्होंने कहा कि इस भूमि पर मंदिर के आसपास के जंगल में ईको टूरिज्म पार्क बनाने का प्रपोजल भेजा हुआ है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.