ज्वालामुखी/कांगड़ा: जिला कांगड़ा में बनखंडी के बगलामुखी मंदिर के पास वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. वन विभाग की टीम ने पुलिस के साथ कार्रवाई करते हुए मंदिर के पास वन विभाग की भूमि पर अवैध रूप से लगे खोखों पर अपना हथौड़ा चलाया है. वन विभाग की इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.
बता दें कि विभाग ने मंदिर के पास प्रसाद बेचने के लिए लगाए गए 20 खोखे बीते शनिवार को ही हटा दिए गए थे, जबकि अन्य 34 खोखों को 5 दिन में हटाने के आदेश दिए थे, लेकिन लोगों ने खोखे नहीं हटाए.
वन विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर 25 खोखे हटा दिए हैं, जबकि कोर्ट के आदेश आने पर 9 खोखे हटाने पर रोक लगा दी गई है. जानकारी के अनुसार इन खोखों पर आगामी कार्रवाई 9 जनवरी की सुनवाई के बाद होगी.
खोखाधारकों ने कहा कि हम पिछले 30 साल से यहां दुकान कर रहे हैं. इसके अलावा उनकी कोई आमदनी भी नहीं है. साथ ही कोई अन्य साधन भी नहीं है, जिससे हमारी रोजी-रोटी चल सके.
उन्होंने कहा कि 30 सालों की बसी हुई दुकानों को विभाग ने 5 मिनट में खाली करने को कह दिया गया. खोखाधारकों ने वन विभाग से आग्रह किया है कि उनसे चाहे किराया लिया जाए, लेकिन उनके खोखे यहां से न हटाए जाएं.
ये भी पढ़ें: पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा फर्जीवाड़ा: मास्टर माइंड ने SP ऑफिस में किया सरेंडर