धर्मशाला: जिला कांगड़ा के गग्गल-धर्मशाला मार्ग पर स्थित चैतड़ू में दिवाली की रात एक स्पेयर पार्ट्स की दुकान में आग लगने की घटना सामने आई है. आग लगने की इस घटना से लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार चैतड़ू में रविवार रात करीब 12 बजे प्रेम स्पेयर पार्ट्स की दुकान में आग लग गई. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने दुकान के मालिक को घटना की सूचना दी, लेकिन जब तक मालिक ने पहुंचकर देखा तो दुकान के अंदर रखा स्पेयर पार्ट्स का सारा सामान जलकर राख हो चुका था. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: दिवाली पर एयर इंडिया की घोषणा, चंडीगढ़ से गग्गल के लिए शुरू होगी उड़ान